ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने टूटे बैट से लगाया जोरदार छक्‍का, साथी खिलाड़ी के सिर के ऊपर से गया बल्‍ला, Video

 ग्रेस हैरिस ने विमंस बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. उन्‍होंने 59 गेंदों में 136 रन बनाए. इस दौरान ग्रेस ने 12 चौके और 11 छक्‍के लगाए. 

Profile

किरण सिंह

ग्रेस हैरिस ने रचा इतिहास

ग्रेस हैरिस ने रचा इतिहास

Highlights:

ग्रेस हैरिस का बड़ा स्‍कोर

टूटे बैट के साथ लगाया सिक्‍स

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ग्रेस हैरिस (Grace Harris) ने विमंस बिग बैश लीग (Women's Big Bash League) के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो इस लीग के इतिहास में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. रिकॉर्ड की तरफ बढ़ने से ना तो उन्‍हें कोई गेंदबाज रोक पाया और ना ही टूटा हुआ बैट. ग्रेस ने टूटे हुए बैट से भी जोरदार छक्‍का लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

 

बिग बैश लीग के 5वें मुकाबले में ब्रिस्‍बेन हीट की तरफ से पर्थ स्‍कॉचर्स के खिलाफ उतरी ग्रेस ने बल्‍ले से तबाही मचाई. उन्‍होंने 12 चौके और 11 छक्‍कों के दम पर 59 गेंदों में 136 रन बनाए. ग्रेस की तूफानी बल्‍लेबाजी के चलते ही ब्रिस्‍बेन एक समय 29 रन पर 2 विकेट गंवाने के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट पर 229 रन बना पाई और पर्थ के सामने चुनौतीपूर्ण टारगेट रख सकी. ग्रेस 136 रन पर नॉट ऑउट रहीं. 

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

ग्रेस ने रचा इतिहास

 

इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. उन्‍होंने एश्‍ले गार्डनर के रिकॉर्ड को तोड़ा. एश्‍ले गार्डनर के नाम विमंस बिग बैश लीग में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड था. उन्‍होंने 114 रन बनाए थे, मगर अब ये रिकॉर्ड ग्रेस के नाम हो गया है.  

 

 

 

टूटे बैट के साथ छक्‍का

 

इस तूफानी पारी के दौरान ग्रेस का बैट भी टूट गया था. इसके बावजूद उन्‍होंने जोरदार छक्‍का लगा दिया. दरअसल जब ब्रिस्‍बेन का स्‍कोर 4 विकेट पर 135 रन था और ग्रेस 64 रन और बेस हीथ 12 रन पर थीं.  क्लीरी के ओवर में ग्रेस ने छक्‍का लगाया, मगर टूटे बैट से, उनके बल्‍ले का एक हिस्‍सा नॉन स्‍ट्राइक छोर पर खड़ी हीथ के सिर के ऊपर से निकलकर दूर गिरा. उनके इस सिक्‍सर को काफी पसंद किया जा रहा है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs SA : साउथ अफ्रीका ने निकाली इंग्लैंड की डिफेंडिंग चैंपियन की हेकड़ी, 400 रनों के चेज में बना मजाक, 9वें नंबर गिरे

'न बॉलर्स से बात करता है, न उसके पास आइडिया है, बिना शर्म बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा?

IND vs PAK डीजे विवाद के बीच कीवी खिलाड़ी खुद बजा रहे अपना म्यूजिक, धर्मशाला से सामने आई बड़ी सच्चाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share