WPL 2024: एलिस पैरी के डबल धमाल से आरसीबी ने मुंबई को 7 विकेट से पीटा, कटाया प्लेऑफ का टिकट, यूपी-गुजरात बाहर

MI vs RCB WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से मात दी. इसके साथ ही प्लेऑफ का टिकट कटाया.

Profile

Shakti Shekhawat

एलिस पैरी ने मुंबई के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाया.

एलिस पैरी ने मुंबई के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाया.

Highlights:

WPL 2024: एलिस पैरी के छह विकेटों के आगे मुंबई इंडियंस की टीम 113 रन पर सिमट गई.

एलिस पैरी डब्ल्यूपीएल इतिहास में छह विकेट लेने वाली पहली बॉलर बनी.

एलिस पैरी के ऑलराउंड खेल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में जाने वाली तीसरी और आखिरी टीम बन गई. उसने 12 मार्च को मुंबई इंडियंस को सात विकेट से धूल चटाई. एलिस पैरी ने 15 रन देकर छह विकेट लेने के बाद 40 रन की पारी भी खेली. वह पहली बॉलर बनी जिन्होंने डब्ल्यूपीएल में एक मैच में छह विकेट लिए. उनकी घातक बॉलिंग से मुंबई 19 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में आरसीबी ने पैरी और ऋचा घोष (36) की शानदार बैटिंग से 15 ओवर में मैच जीत लिया.

 

आरसीबी की यह आठ मैचों में चौथी जीत रही और उसके आठ अंक हो गए. इससे यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए. मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा लिया था. आरसीबी पिछले साल खराब खेल के चलते लीग स्टेज से बाहर हो गई थी.

 

MI vs RCB WPL 2024 Score card

 

 

पैरी के आगे मुंबई डांवाडोल


टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने शुरुआत अच्छी की. पावरप्ले के छह ओवर में उसने 43 रन बनाए और केवल एक विकेट गंवाया. यस्तिका भाटिया इस मुकाबले में नहीं खेली. ऐसे में सजीवन सजना और हैली मैथ्यूज ने पारी का आगाज किया. दोनों ने तेजी से रन जुटाने पर ध्यान दिया. सजना ने ऊपर भेजे जाने के दांव पर खरा उतरते हुए 21 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 30 रन बनाए. हैली 23 गेंद में दो छक्के व इतने ही चौके लगाकर 26 रन बनाने के बाद पहले विकेट के रूप में आउट हुई. उनका विकेट सॉफी डिवाइन को मिला. सजना और नेट सिवर-ब्रंट स्कोर को 65 तक ले गई. यहां से मैच में पैरी की एंट्री हुई और खेल बदल गया. उन्होंने लगातार दो गेंदों में सजना और हरमनप्रीत (0) को बोल्ड किया. अगले ओवर में एमीलिया कैर (2) और अमनजोत कौर (4) को आउट किया. अपने आखिरी ओवर में पैरी ने पूजा वस्त्राकर (6) और सिवर-ब्रंट (10) को आउट कर छह विकेट पूरे किए.

 

 

यस्तिका की जगह खेल रही प्रियंका बाला ने दो चौकों से नाबाद 19 रन बनाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे जिससे मुंबई की पारी पूरे 20 ओवर तक भी नहीं चली. मुंबई की केवल चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. आरसीबी के लिए पैरी के अलावा सॉफी मॉलिन्यू, डिवाइन, श्रेयंका पाटिल और शोभना ने एक-एक विकेट लिया.

 

आरसीबी ने 3 विकेट सस्ते में गंवाए


आरसीबी की हालत भी रनों का पीछा करते हुए अच्छी नहीं रही. मॉलिन्यू जूझती हुई दिखी और नौ रन बनाने के बाद मैथ्यूज की गेंद पर स्टंप हो गई. मांधना का बल्ला भी नहीं चला. वह 11 रन बनाने के बाद विकेट के पीछे प्रियंका को कैच दे बैठी. डिवाइन की खराब फॉर्म का सिलसिला जारी रहा. वह चार रन बना सकी और शबनम इस्माइल ने उनके स्टंप्स बिखेर दिए. इस तरह आरसीबी ने 39 पर तीन विकेट गंवा दिए. मुंबई को और विकेट मिल जाते लेकिन सिवर-ब्रंट ने दो बार आसान से कैच टपका दिए.

 

 

पैरी-ऋचा के आतिशी खेल से जीती आरसीबी


तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद पैरी और ऋचा ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने समझदारी भरी बैटिंग की. बेवजह के जोखिम लेने के बजाए स्कोरबोर्ड चलाने पर जोर दिया. कमजोर गेंदों पर हमले किए और आरसीबी को मुश्किल से निकाल लिया. दोनों ने 76 रन की अटूट साझेदारी की. पैरी ने 38 गेंद का सामना किया और पांच चौके व एक छक्का लगाया. ऋचा ने 28 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से नाबाद 36 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें

'आंखों में आंसू थे, फ्लाइट थी नहीं, एयरुपोर्ट बंद था तो रोहित ने चार्टर प्लेन का बंदोबस्त किया' अश्विन ने सुनाई आपबीती, बताया कैसे रोहित शर्मा ने जीता दिल
सरफराज के बाद मुशीर खान ने टीम इंडिया में आने की ठानी, रणजी फाइनल में ठोका शतक, तोड़ा सचिन का 29 साल पुराना रिकॉर्ड

IPL 2024: टीम इंडिया के सितारे की बिगड़ी किस्मत, लगातार दूसरे साल चोट ने तोड़ा आईपीएल का सपना, 2 टीमों की लड़ाई में मिले थे 10 करोड़ रुपये

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share