WPL 2023: हीली-मैक्ग्रा की मेहनत पर हरमनप्रीत की तूफानी पारी ने फेरा पानी, MI की लगातार चौथी जीत, यूपी को 8 विकेट से रौंदा

यूपी वॉरियर्ज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था और 12 ओवरों में ही टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था और 12 ओवरों में ही टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. ताहलिया मैक्ग्रा और एलिसा हीली क्रीज पर डटी रहीं और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोक टीम के स्कोर को 159 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन अंत में ये स्कोर कम पड़ गया क्योंकि 12 ओवरों के बाद टीम की दूसरी बल्लेबाजों ने बेहद धीमा खेल दिखाया और यूपी ने 8 ओवरों में सिर्फ 59 रन ही और जोड़े. ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने इसका भरपूर फायदा उठाया और हरमनप्रीत कौर और नैट साइवर की जोड़ी ने इस लक्ष्य का पीछा 17.3 ओवरों में ही कर लिया. हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी के आगे यूपी की कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाई और टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली.

 

 

हरमनप्रीत कौर की बवाल पारी


मुंबई इंडियंस को हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने शानदार शुरुआत दी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई. लेकिन 12 रन बनाकर हेले मैथ्यूज एक्लेस्टोन का शिकार हो गईं. मैच में सबकुछ ठीक था लेकिन अगले ही ओवर में यास्तिका भाटिया के विकेट ने टीम को बड़ा झटका दिया और लगा कि मुंबई के हाथों से ये मैच निकल जाएगा. भाटिया ने हालांकि शानदार खेल दिखाया और 27 गेंद पर 42 रन ठोके. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया.

 

 

 

हरमन- साइवर की जोड़ी ने दिलाई जीत

 

लेकिन तभी क्रीज पर हरमनप्रीत कौर और नैट साइवर ब्रंट की जोड़ी आई. दोनों ने शुरुआती कुछ ओवर संभलकर खेला और टीम के स्कोर को धीरे धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया. लेकिन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को कुछ और ही मंजूर था. इस बल्लेबाज ने कुछ समय बाद चौकों की बरसात करनी शुरू कर दी और यूपी वॉरियर्ज के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई. इसका नतीजा ये रहा कि, हरमनप्रीत ने 33 गेंद पर 55 रन ठोके और दूसरी छोर से नैट साइवर ने उनका भरपूर साथ दिया और 31 गेंद में 45 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया और नैट ने 6 चौका और 1 छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस ने लगातार चौथी जीत हासिल कर ली है और टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर है.

 

हीली- मैक्ग्रा को छोड़ सब हुए फेल

 

यूपी वॉरियर्ज की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को पहला झटका देविका वैद्द के रूप में लगा जब 8 के कुल स्कोर पर उन्हें साइका इशाक ने पवेलियन भेजा. इसके बाद एलिसा हीली और किरन नवगिरे के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिले. नवगिरे लगातार हमला कर रही थीं. लेकिन धोनी की फैन ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे दिया और वो 17 रन बनाकर आउट हो गईं. एक छोर से जहां हीली जमी रहीं, वहीं दूसरे छोर से ताहलिया मैक्ग्रा ने उनका भरपूर साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 140 तक पहुंचाया. दोनों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया लेकिन इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई. टीम एक समय जहां बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन अंत में पूरी टीम सिर्फ 159 रन ही बना पाई.
 

ये भी पढ़ें:

PSL 2023: बाबर की गैरमौजूदगी में पेशावर ने खत्म किया हार का सूखा, बल्ले से गरजे हारिस तो 10 गेंदों में शहजाद ने लूटा मेला, इस्लामाबाद की 13 रन से हार

IND vs AUS: पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट को बताया बीमार तो अक्षर पटेल ने खोल दी पोल, कहा- जिस तरह से...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share