WPL 2023: मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्ज और दिल्ली कैपिटल्स कैसे सीधे फाइनल में ले सकते हैं एंट्री, ये है समीकरण

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला सीजन अपने अंतिम चरण में है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) का पहला सीजन अपने अंतिम चरण में है. 21 मार्च को सीजन के आखिरी दो लीग मैच खेले जाएंगे. इसके तहत मुंबई इंडियंस व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore) और यूपी वॉरियर्ज व दिल्ली कैपिटल्स (UP Warriorz vs Delhi Capitals) का मुकाबला होगा. टूर्नामेंट के प्लेऑफ की रेस से आरसीबी और गुजरात जायंट्स की टीमें बाहर हो चुकी हैं जबकि यूपी, मुंबई और दिल्ली के पास सीधे फाइनल में जाने का मौका रहेगा. अभी मुंबई और दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है. यूपी आठ अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.

 

डब्ल्यूपीएल के फॉर्मेट के तहत पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी. दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को खिताबी मुकाबले में जाने के लिए प्लेऑफ मैच खेलना होगा. फाइनल 26 मार्च को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होना है.अब जान लेते हैं मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्ज और दिल्ली कैपिटल्स किस तरह टॉप पर रहकर सीधे फाइनल में जा सकती हैं.

 

दिल्ली कैपिटल्स


मेग लेनिंग की कप्तानी वाली इस टीम ने मुंबई को 20 मार्च को हराकर पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर जगह बनाई. हालांकि दोनों के बराबर अंक हैं लेकिन दिल्ली नेट रन रेट के चलते ऊपर है. दिल्ली को ऊपर जाने के लिए यूपी को हराना होगा. साथ ही उम्मीद करनी होगी कि मुंबई को आरसीबी से हार मिले. अगर मुंबई जीत भी जाए तो अंतर कम से कम रहे. ऐसे में दिल्ली सीधे फाइनल में चली जाएगी.

 

मुंबई इंडियंस


हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली यह टीम एक समय लगातार जीत से सबसे ऊपर थी. लेकिन आरसीबी और दिल्ली से लगातार दो हार ने उसे दूसरे स्थान पर धकेल दिया. अब मुंबई को सीधे फाइल मे जाने के लिए आरसीबी को न केवल हराना होगा बल्कि उसकी जीत का अंतर दिल्ली की जीत से 33 रन ज्यादा होना चाहिए. अगर दिल्ली हार जाती है तो मुंबई का काम जीत से चल जाएगा.

 

यूपी वॉरियर्ज


एलिसा हीली के वॉरियर्ज को टॉप पर जाने के लिए जीत के साथ-साथ हैरतअंगेज नतीजों की उम्मीद भी करनी होगी. उसे दिल्ली व मुंबई को पछाड़ने के लिए आखिरी मैच में कम से कम 130 रन की जीत दिल्ली पर हासिल करनी होगी. साथ ही उम्मीद लगानी होगी कि आरसीबी की टीम मुंबई को 150 से ज्यादा रन से हराए. तब यूपी की टीम नेट रन रेट में ऊपर चली जाएगी.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 से पहले डेविड मिलर से क्यों नाराज हुई हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस

IPL 2023: किस टीम के पास कितना दम और खिताब के मामले में कौन सबसे आगे, जानिए IPL के सभी 15 सीजन के चैंपियन

IPL 2023: इशान किशन नहीं बल्कि MI का 23 साल का ये ऑलराउंडर टूर्नामेंट में करेगा कप्तान रोहित से भी ज्यादा कमाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share