हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumnai Indians) ने डब्ल्यूपीएल 2023 (WPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का विजयी रथ रोक दिया. उसने गेंदबाजों के दम पर मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम को महज 105 रन पर समेट दिया. उसके लिए साइका इशाक, इसी वॉन्ग और हैली मैथ्यूज ने तीन-तीन शिकार किए जिससे दिल्ली का 18 ओवर में ही बोरिया-बिस्तर बंध गया. इसके जवाब में मुंबई ने ओपनर यस्तिका भाटिया (41) और हैली मैथ्यूज (32) की पारियों के दम पर 15 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और आठ विकेट से मैच जीता. मुंबई ने लगातार तीसरी दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह पुख्ता कर ली. वहीं लगातार मैच जीतकर आ रही दिल्ली को पहली बार हार का स्वाद चखना पड़ा. अब मुंबई ही इस टूर्नामेंट में इकलौती टीम है जिसने कोई मैच नहीं गंवाया है.
ADVERTISEMENT
पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. कप्तान लेनिंग ने सबसे ज्यादा 43 तो जेमिमा रॉड्रिग्स ने 25 और राधा यादव ने 10 रन बनाए. बाकी सब दहाई से पहले ही निपट गए. शुरुआती नुकसान साइका इशाक (13 रन पर तीन विकेट) ने किया और सबसे पहले शेफाली वर्मा (2) का शिकार किया. एलिस कैप्सी (6) को पूजा वस्त्राकर ने निपटाया. पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 29 रन था. मारिजान कैप (2) को इसी वॉन्ग ने बोल्ड किया. लेनिंग ने जेमिमा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. बाएं हाथ की फिरकी बॉलर इशाक ने इस जोड़ी को तोड़ा. इसके बाद दिल्ली की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
वॉन्ग और मैथ्यूज ने मिलकर दिल्ली के निचले क्रम को ढहा दिया. दिल्ली ने अपने आखिरी सात विकेट 24 रन के अंदर गंवाए. इससे दो विकेट पर 81 रन से टीम 105 पर सिमट गई. मुंबई की तरफ से वॉन्ग ने 10 रन देकर और मैथ्यूज ने 19 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए.
मुंबई की धांसू बल्लेबाजी
मुंबई ने रनों का पीछा करने में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती. यस्तिका जो पहले दो मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी उन्होंने तेजतर्रार पारी खेली और 32 गेंद में आठ चौकों से 41 रन बनाए. उन्होंने मैथ्यूज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़ दिए. जब वह फिफ्टी की तरफ बढ़ रही थी तब तारा नॉरिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गई. मैथ्यूज ने एक बार फिर से उपयोगी पारी खेली लेकिन आज वह धीमी रही. उन्होंने 32 रन के लिए 31 गेंद खेली और छह चौके लगाए. बाकी का काम नेट सिवर-ब्रंट (23) और कप्तान हरमनप्रीत (11) ने कर दिया. नेट सिवर ने चौके के साथ मैच खत्म किया.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT