WPL 2023, RCB vs DC : RCB ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, सामने आई दोनों टीमों की 'Playing XI'

भारत में पहली बार खेली जाने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत में पहली बार खेली जाने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने 143 रनों की जीत से आगाज किया. इसके बाद अब WPL के दूसरे दिन 5 मार्च को डबल हेडर के पहले मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. इसके लिए आरसीबी की कप्तान स्मृति मांधना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) भी सामने आ गई है.

 

वर्ल्ड चैंपियन vs सबसे महंगी खिलाड़ी 

 

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पांच बार आईसीसी ट्रॉफी अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को जिताने वाली मेग लैनिंग दिल्ली को इस लीग का खिताब जिताने के लिए भी दमखम लगा देंगी. वहीं WPL की नीलामी में सबसे महंगी रकम 3.4 करोड़ में बिकने के बाद आरसीबी की कप्तान बनने वाली स्मृति मांधना अब प्रदर्शन से इस रकम को सही भी साबित करना चाहेंगी. स्मृति के साथ उनकी टीम में सोफी डिवाइन, एलिस पेरी और ऋचा घोष जैसी धाकड़ खिलाड़ी भी शामिल हैं. जो आरसीबी को जीत दिलाने के लिए पूरा दमखम लगा देंगी.

 

RCB की टीम :-  स्मृति मांधना, सोफी डिवाइन, दिशा कासत, एलिस पेरी, ऋचा घोष, हीथर नाइट, कनिका आहूजा, सोभना आशा, मेगन शुट्ट, प्रीति बोस, रेणुका सिंह

 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम :- शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग, मारिजान कैप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऐलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस

 

 

ये भी पढ़ें :- 

WPL 2023: हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस की आंधी में उड़े गुजरात जायंट्स, 23 रन और 46 गेंद में गंवाए 7 विकेट, मिली 143 रन की करारी शिकस्त

WPL 2023 में विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान बनाने से दिग्गज भारतीय नाराज, कहा- मुझे यह पसंद नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share