Women's Ashes : रोमांचक मोड़ पर टेस्ट मैच, अंतिम दिन जीत से 152 रन दूर इंग्लैंड तो ऑस्ट्रेलिया को चटकाने होंगे 5 विकेट

महिला एशेज सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को जहां 152 रन और बनाने हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट चटकाने हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

महिला एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने चौथे दिन 268 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में चौथे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड की महिला टीम ने 5 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं. जिससे अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को जहां 5 विकेट और चटकाने हैं. जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 152 रनों की दरकार है. इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 257 रनों पर समेटने में सोफी एक्लेस्टोन का अहम योगदान रहा. जिन्होंने पांच विकेट हॉल लिया.

 

मूनी ने खेली दमदार पारी 


नॉटिंघम में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 92 रनों की बढ़त लेने के बाद आगे का खेल शुरू किया. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (33) और लिचफील्ड (41) रन नाबाद बनाकर क्रीज पर आईं. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर दूसरी पारी में 82 रन से आगे बढ़ाया तभी चौथे दिन 17 रन और जोड़ने के बाद 99 रन के स्कोर पर लिचफील्ड 73 गेंदों में 8 चौके से 46 रन बनाकर चलती बनी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार गिरे और एक समय 195 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे. जिसमें सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी 168 गेंदों पर 10 चौके से 85 रन बनाकर पवेलियन चली गई. हालांकि अंत में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने वाली कप्तान एलिसा हीली ने 62 गेंदों पर 6 चौके से 50 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 257 रनों पर ऑलआउट हो गई और उसने इंग्लैंड को जीत के लिए 268 रनों का टारगेट दिया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक 5 विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने लिए.

 

इंग्लैंड के गिरे 5 विकेट

 
अब 268 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड महिला टीम की दूसरी पारी में शुरुआत थोड़ी सही हुई और ओपनिंग में एम्मा लैम्ब और पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाली टैमी ब्यूमोंट ने 55 रनों की साझेदारी निभाई. तभी 26 गेंदों पर 22 रन बनाकर टैमी चली बनी. जबकि इसके बाद नंबर तीन पर हीथर नाइट (9), नैट स्कीवर (0) व सलामी बल्लेबाज एम्मा लैम्ब (28) कुछ ख़ास नहीं कर सकी. जिससे इंग्लैंड महिला टीम के चार विकेट 73 रनों के स्कोर पर गिर गए थे. इसके बाद सोफी डंकले भी 39 गेंदों पर 16 रन बनाकर चलती बनी. जिसके बाद इंग्लैंड ने चौथे दिन के अंत तक कोई विकेट नहीं खोया और 5 विकेट पर 116 रन बना डाले. इंग्लैंड के लिए डैनी व्याट 20 रन तो केट क्रॉस 5 रन बनाकर नाबाद रहीं. अब इंग्लैंड की टीम जीत से जहां 152 रन पीछे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दिन जीत के लिए 5 विकेट और चटकाने होंगे.  


टैमी ने जड़ा था दोहरा 


वहीं मैच में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एनाबेल सदरलैंड की 137 रनों की नाबाद पारी से पहली पारी में विशाल 473 रन का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने भी पहली पारी में टैमी की 208 रनों की ऐतिहासिक पारी से 463 रन बनाए और सिर्फ 10 रन ही पीछे रही थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Dimuth Karunaratne : आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर करुणारत्ने ने रचा इतिहास, गावस्कर के बाद कोई बैटर इस कारनामे को दे सका अंजाम

इशांत शर्मा ने बताए वे 3 तेज गेंदबाज जो बनेंगे टीम इंडिया का फ्यूचर, इस पेसर को सबसे ज्यादा सराहा, कहा- मैंने उससे सिंपल आदमी नहीं देखा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share