14.5 ओवर, 29 रन और पूरी टीम ऑलआउट, अंडर 19 विमेंस एशिया कप के 5वें मैच में बांग्लादेश ने मलेशिया की टीम को 29 रन पर ऑलआउट कर दिया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की 16 साल की गेंदबाज ने तीन रन पर पांच विकेट लेकर कहर बरपा दिया. ग्रुप बी का ये मुकाबला बांग्लादेश ने 120 रन के बड़े अंतर से अपना नाम किया. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने जन्नतुल मौआ की 45 रन की बड़ी पारी की बदौलत 20 ओवर में 149 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
150 रन के टारगेट के जवाब में उतरी मलेशिया की टीम 14.5 ओवर में 29 रन पर सिमट गई. मलेशिया के 11 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 17 रन ही बनाए. 29 में से 12 रन एक्स्ट्रा थे. 16 साल की गेंदबाज निशिता अख्तर निशी 3.5 ओवर में तीन रन पर पांच विकेट लिए. उनके अलावा हबीबा इस्लाम ने पांच रन पर तीन और अनिसा अख्तर सोबा ने चार ओवर में पांच रन पर दो विकेट लिए.
बांग्लादेश की शानदार बल्लेबाजी
बांग्लादेश की बैटिंग की बात करें तो टीम फहमीदा चोया और मोसम्मात ईवा के बीच 45 रन पर की पार्टनरशिप हुई. चोया को 26 रन पर 5.4 ओवर में क़िस्तिना बिनती ने बोल्ड करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. इसके अगले ओवर की पहली गेंद पर सुमैया अख्तर एक रन पर अपना विकेट गंवा बैठीं. मोसम्मात ईवा 19 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटीं. 53 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद जन्नतुल एक छोर पर टिक गईं. दूसरे छोर से कप्तान अख्तर 12 रन, आफिया तीन रन ही बना सकी. इसके बाद जन्नतुल और सादिया अख्तर ने 62 रन की अटूट पार्टनरशिप करके बांग्लादेश के स्कोर को 149 रन तक पहुंचा दिया. मलेशिया के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट क़िस्तिना बिनती अब्दुल्ला ने लिए.
मलेशिया के बल्लेबाज फेल
150 रन के टारगेट के जवाब में उतरी मलेशिया के लिए सबसे ज्यादा पांच रन नूर नूआलिया बिनती मोहम्मद ने बनाए. मलेशिया के तीन बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए. जबकि चार बल्लेबाजों की पारी एक रन पर ही सिमट गई. बांग्लादेश का टूर्नामेंट में ये पहला मैच था और वो अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करने में सफल रही.
ये भी पढ़ें
- IND vs AUS, 3rd Test: जसप्रीत बुमराह-आकाश दीप की बहादुरी से टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचाया, चौके-छक्कों के धूमधड़ाके से चकनाचूर किया ऑस्ट्रेलिया का सपना, भारत गाबा टेस्ट बचाने के करीब
- NZ vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी में यह क्या हुआ! न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद इंग्लैंड के नाम हुआ घटिया रिकॉर्ड
- विराट कोहली जिस काम को करते हुए कहलाए क्रिकेट के किंग, अब उसी को करने में हो रहे फेल, साल 2024 ने पूरी तरह किया एक्सपोज