भारत ने यूएई के खिलाफ महिला एशिया कप 2024 में अपने दूसरे मुकाबले में एक बदलाव किया. तनुजा कंवर ने इस मैच से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. चोटिल श्रेयांका पाटिल की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते वक्त श्रेयांका की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था, जिस वजह से वो एशिया कप से बाहर हो गईं. टॉस यूएई के पक्ष में रहा और यूएई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. यूएई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
ADVERTISEMENT
भारत की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह
यूएई प्लेइंग इलेवन: ईशा ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, समैरा धरणीधरका, कविशा एगोदागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंधुजा नंदकुमार
पहले बैटिंग ही चाहती थी टीम इंडिया
भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पहले बैटिंग ही चाहती थीं. कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस के वक्त कहा-
हम बल्लेबाजी करना चाहते थे और हम इससे खुश हैं. हम बस उसी तरह आगे बढ़ेंगे, जिस तरह से हमें शुरुआत मिली. श्रेयांका नहीं खेल रही हैं और उनकी जगह तनुजा कंवर खेल रही हैं.
भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था. वो ग्रुप ए में टॉप पर है. यूएई के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम लगभग सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. यूएई की कप्तान ईशा का कहना है कि नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में उनसे काफी गलतियां हुई थी, जिसे वो सुधारना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-