भारतीय महिला टीम विमंस एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. नेपाल को 82 रन से हराकर भारत ने अंतिम चार में जगह बनाई. इस मैच के बाद स्मृति मांधना ने राज खोला कि उन्होंने नेपाल के खिलाफ बैटिंग क्यों नहीं की. नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को इस मुकाबले में आराम दिया गया था. हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में नेपाल के खिलाफ मांधना ने टीम की कप्तानी की.
ADVERTISEMENT
टॉस जीतने के बाद मांधना की बजाय दयालेन हेमलता ने शेफाली वर्मा के साथ भारत की पारी का आगाज किया. दोनों के बीच 122 रन की पार्टनरशिप हुई थी, जिसके दम पर भारत ने बड़ी जीत हासिल की. जीत के बाद मांधना ने खुलासा किया कि नेपाल के खिलाफ उन्होंने बैटिंग क्यों नहीं की. उन्होंने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा-
एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आपको ऐसे बहुत से मैच नहीं मिलते, जहां आप बल्लेबाजी ना करें. बाकी सभी बल्लेबाजों को भी गेम टाइम की बहुत जरूरत थी. पिछले मैचों में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी नहीं की. परिस्थितियां अलग थीं और गेम टाइम का होना हमेशा अच्छा होता है. साउथ अफ्रीका सीरीज में भी मीडिल ऑर्डर को बैटिंग का मौका नहीं मिला, इसलिए अच्छा हुआ कि वे बीच में कुछ समय बिता पाए.
ग्रुप ए में टॉप पर रही टीम इंडिया
मांधना ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप अभियान को लेकर भी बात की, जो इस साल बांग्लादेश की मेजबानी में होना है. उन्होंने कहा कि मार्च में हुए विमंस प्रीमियर लीग के बाद ही इस मेगा इवेंट की तैयारी शुरू हो गई थी. भारत ने ग्रुप ए में छह अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए एशिया कप में अपने ग्रुप स्टेज का समापन किया.
ये भी पढ़ें