ऑस्‍ट्रेलिया में हरमनप्रीत ने रचा इतिहास, कोई भारतीय क्रिकेटर कभी नहीं कर सका ऐसा करिश्‍मा

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के सांतवे सीजन का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. इस तरह डब्ल्यूबीबीएल के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाली हरमन पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं हैं. इस तरह बड़ा खिताब पाने के बाद हरमन ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर भारत में भी महिला आईपीएल की शुरुआत होगी.


गेंद और बल्ले दोनों से हरमन ने मचाया धमाल 
हरमन को मौजूदा सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलन का मौक़ा प्राप्त हुआ. जिस टीम के लिए उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बड़ी-बड़ी पारियां खेली बल्कि गेंद से भी कुछ विकेट हासिल किए. हरमन ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 11 मैच में 135.25 की औसत से 399 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में इसी दौरान 20.4 की औसत से 15 विकेट भी हासिल किए. जबकि बल्ले से 18 छक्के जड़े और तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 135.25 का रहा. हरमन का उच्चतम स्कोर 81 रन रहा जो उन्होंने पिछले सप्ताह सिडनी थंडर्स के खिलाफ बनाया था. जबकि गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर तीन विकेट रहा है.


सबसे ज्यादा वोट हरमन के नाम
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए हुई वोटिंग में भारतीय महिला खिलाड़ी हरमन को सबसे ज्यादा 31 वोट मिले और उनके बाद दूसरे स्थान पर पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलने वाली बेथ मूनी और सोफी डिवाइन रहीं दोनों को 28-28 वोट मिले. सोफी डिवाइन पिछले दो सीजन में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुनी गई थीं. इस बार वो 3 वोट के अंतर से खिताब से चूक गईं.

 

इस तरह मिलता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब 
डब्ल्यूबीबीएल में इस बड़े खिताब को हासिल करने के लिए हर मैच में 3-2-1 के आधार पर दोनों मैदानी अंपायर्स को मैच के तीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को वोट देने होते थे. किसी एक खिलाड़ी को मैच में अधिकतम 6 वोट मिल सकते थे. इस प्रक्रिया के आधार पर ही 11 मैच में 31 वोट हासिल करके हरमनप्रीत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं.


महिला आईपीएल की जताई उम्मीद 
ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी महिला टी20 लीग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद हरमन ने कहा, "मुझे लगता है कि हम इसे लंबे समय से देख रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही महिला आईपीएल भी शुरू होगा. जिसमें हम विदेशी खिलाड़ियों को भी आमंत्रित करेंगे ताकि वे भी हमारे घरेलू खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा कर सकें. यह ऐसी चीज है जिसका हम वास्तव में इंतजार कर रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि यह जल्द ही शुरू हो जाएगा."

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share