नई दिल्ली। भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर के हरफनमौला खेल से मेलबर्न रेनेगेड्स ने रविवार को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में सिडनी सिक्सर्स को सात विकेट से हराया. हरमनप्रीत ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लेने के बाद नाबाद 35 रन की पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने जीत के लिए मिले 119 रन के लक्ष्य को 18 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच 32 साल की हरमनप्रीत ने 29 गेंदों की नाबाद पारी में एक चौका और दो छक्के जड़े.
ADVERTISEMENT
118 पर ढेर हुए सिडनी सिक्सर्स
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 118 रन ही बनाए. सिडनी की टीम ओर से खेल रही भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के लिए हालांकि यह निराशाजनक दिन रहा. वह खाता खोले बगैर मेलबर्न की कप्तान सोफी मोलिनेक्स की गेंद पर आउट हो गई. सिडनी सिक्सर्स में शेफाली की भारतीय टीम की साथी राधा यादव ने दो ओवर में 12 रन खर्च कर एक विकेट लिया, लेकिन यह मेलबर्न को रोकने के लिए काफी नहीं था. टीम को शेफाली वर्मा से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
पूनम यादव की टीम को मिली जीत
पूनम यादव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर कुल 104 रन बनाए. बारिश के कारण मैच सिर्फ 11 ओवरों का ही हो पाया. पूनम यादव ने दो ओवर में 19 रन लुटा दिए लेकिन उनकी टीम ब्रिसबेन हीट बारिश से प्रभावित मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स को पांच विकेट से हराने में सफल रही.
मंधाना भी रहीं फेल
पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर की बात करें तो यहां पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर कुल 186 रन बनाए. इसके जवाब में कप्तान एस डिवाइन ने सबसे ज्यादा 1010 रनों की पारी खेली. उनका कैच स्मृति मंधाना ने लिया. लेकिन जब सिडनी थंडर की बारी आई तो मंधाना ने ओपनिंग में कुछ कमाल नहीं दिखाया. मंधाना ने यहां सिर्फ 9 रन ही बनाए. अंत में टीम ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और 20 ओवरों में सिर्फ 105 रन ही बना पाई.
ADVERTISEMENT










