सिर्फ 83 रनों पर सिमटी हरमनप्रीत की टीम, ऑस्ट्रेलिया से हुई शर्मनाक विदाई

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) का खुमार अपने अंतिम दिनों पर है. जिसमें हाल ही में भारत की हरमनप्रीत कौर को इस लीग का 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था. जिस सम्मान को पाने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बनी थी. लेकिन अब उनकी टीम को बुरी हार का सामना करना पड़ा और टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद शर्मनाक विदाई भी नसीब हुई. दरअसल, हरमनप्रीत और भारत की अन्य महिला खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेल रही थी. जो टीम करो या मरो के मुकाबले में सिर्फ 83 रन ही बना सकी और उसे एडिलेड स्ट्राइकर्स के हाथों 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और टूर्नामेंट में सफर भी समाप्त हो गया.

 

83 रन बना सकी मेलबर्न 
25 नवंबर को खेले गए चैलेंजर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न की शुरुआत खराब रही और मैच की पहली ही गेंद पर जॉसफिन डूली चलती बनी. इस तरह एक बार विकटों का गिरना शुरू हुआ तो फिर अंत तक थमा नहीं. एक समय मेलबर्न का स्कोर 12 ओवर में छह विकेट पर 47 रन हो गया. हरमनप्रीत 7 रन तो जेमिमा 16 रन ही बना सकीं. हालांकि अंत में एला हेवार्ड (18) और हॉली फर्लिंग (11) रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को 83 रन तक पहुंचाया.

 

आसानी से फाइनल में पहुंची एडिलेड 
84 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने आसानी से जीत दर्ज की. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज डेन वान नीकर्क (43) और केटी मैक (31) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 57 गेंदों में 72 रन की साझेदारी की. लेकिन तभी नीकर्क आउट हो गई और लौरा वोल्वार्ड्टो 9 रन बनाकर नाबाद रहीं. एडिलेड की टीम ने 10.5 ओवर में ही 86 रन बनाकार धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में कदम रखा. जहां उनका सामना पर्थ स्कॉर्चर्स महिला टीम से 27 नवंबर को होगा.

 

सभी भारतीय खिलाड़ियों की हुई विदाई 
मेलबर्न के बाहर होने के साथ ही भारतीय महिला खिलाड़ियों का महिला डब्ल्यूबीबीएल में सफर समाप्त हो गया. इस टूर्नामेंट में जेमिमा और हरमनप्रीत आखिरी भारतीय थे जिनकी टीम टूर्नामेंट में बनी हुई थी. इस बार डब्ल्यूबीबीएल में  आठ भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इनमें जेमिमा, हरमनप्रीत के अलावा राधा यादव, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, ऋचा घोष, स्मृति मांधना और दीप्ति शर्मा शामिल रहीं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share