इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल 13 जुलाई को खेला गया. इस खिताबी मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी. इस जीत के साथ इंडिया चैंपियंस ने लीग मैच में मिली हार का भी बदला ले लिया. पाकिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 156 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट ने नुकसान पर 159 रन बनाकर बाजी मारी. जीत के बाद मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. हरभजन सिंह जोरदार जश्न के दौरान इरफान पठान को गले लगाकर भावुक हो गए. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
भावुक हुए भज्जी
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में इरफान पठान ने चौके के साथ मैच को खत्म किया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट को भी अपने नाम किया. जीत के बाद हरभजन ने इरफान को गले लगाया और उन्हें गोद में उठा लिया. इस दौरान हरभजन की आंखें भी नम हो गई थीं. इस मैच में हरभजन सिंह ने 1 ओवर की गेंदबाजी में 8 रन दिए थे. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 7 मैच में 8 विकेट निकाले. ब्रॉडकास्टर्स के साथ मैच के बाद बातचीत में उन्होंने कहा, "चैंपियनशिप जीतना और पाकिस्तान के खिलाफ जीतना बहुत मायने रखता है. चक दे इंडिया!"
बात अगर फाइनल मैच की करें को पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 156 रन ही बना सके. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 रन अंबाती रायुडू ने बनाए. उनके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 33 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली, मगर युसूफ पठान ने 16 गेंद पर 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान की जीत की उम्मीद को खत्म कर दिया था.
ये भी पढ़ें