वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने बाजी मारी. भारतीय टीम ने युवराज सिंह की लीडरशिप में पाकिस्तान चैंपियंस को मात दी. फाइनल में भारत की ओर से इरफान पठान ने विनिंग शॉट लगाया था. इस जीत के बाद इरफान पठान ने युवराज सिंह की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने उस फोन कॉल के बारे में भी बताया जिसके जरिए युवी ने इरफान को टूर्नामेंट के लिए राजी किया था. इरफान ने यह सारी बात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.
ADVERTISEMENT
युवी की खास डिमांड
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब जीतने के बाद इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने युवराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कैप्शन में लिखा,
युवराज सिंह के नेतृत्व में खेलकर बहुत खुश हूं. वह इस मैच को किसी भी कीमत पर जीतना चाहते थे. वह एक लीडर के तौर पर इस ट्रॉफी के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने कम समय में टीम को एकजुट किया और हर किसी को उनकी भूमिका दी. हमने उन्हें बहुत सी सलाह देकर बहुत परेशान किया लेकिन उन्होंने सब कुछ बहुत अच्छे से मैनेज किया. उस फ़ोन कॉल के लिए आपको ढेर सारा प्यार.
कैप्शन के अलावा इरफान ने इस वीडियो में उस फोन कॉल के बारे में भी बताया जो उन्हें टूर्नामेंट से पहले आया था. उन्होंने कहा,
जीत का क्रेडिट युवराज सिंह को जाता है. उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा वह टूर्नामेंट में मुझसे गेंदबाजी नहीं चाहते हैं. बल्कि मेरे बल्ले से वह छक्के देखना चाहते थे. बहुत अच्छे पाजी, मजा आ गया.
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तानी टीम ने भारत को 157 का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 रन अंबाती रायुडू ने बनाए. युसूफ पठान ने 16 गेंद पर 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
ये भी पढ़ें