हरभजन, युवराज और रैना के डांस पर भड़का भारतीय पैरा खिलाड़ी, वीडियो डिलीट करने को कहा, बोला- 12 लाख लोग...

इंडिया चैंपियंस की जीत के बाद हरभजन सिंह ने डांस का वीडियो डाला था. इसपर अब पैरालिंपिक एथलीट ने रिएक्शन दिया है और कहा है कि इससे विकलांग लोगों का मजाक बनाया जा रहा है और ये गलत है.

Profile

Neeraj Singh

डांस करते युवराज सिंह और हरभजन सिंह

डांस करते युवराज सिंह और हरभजन सिंह

Highlights:

हरभजन सिंह के वीडियो पर भारतीय पैरालिंपिक एथलीट ने रिएक्ट किया हैएथलीट ने कहा कि इससे विकलांग लोगों का मजाक बनाया जा रहा है

पिछले दो दिनों से इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंडिया चैंपियंस ने जैसे ही पाकिस्तान चैंपियंस को धूल चटाई सभी खिलाड़ियों ने अलग तरह से जश्न मनाना शुरू कर दिया. हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना ने जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में तौबा- तौबा गाने पर डांस किया था. इस दौरान इन पूर्व खिलाड़ियों को लंगड़ाकर चलते हुए देखा गया था. खिलाड़ियों ने यहां ये मैसेज दिया था कि वो अभी भी बूढ़े नहीं हुए हैं और इस उम्र में भी वो जीत सकते हैं.

 

हरभजन के वीडियो पर आया रिएक्शन


तीनों ही खिलाड़ियों को विकी कौशल के तौबा- तौबा गाने पर नाचते हुए देखा गया था. हरभजन सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि 15 दिन में लेजेंड्स क्रिकेट खेलकर बॉडी की तौबा तौबा हो गई. शरीर का हर हिस्सा दर्द कर रहा है.  हमने विक्की कौशल, करण औजला को कड़ी टक्कगर दी है. ये तौबा- तौबा डांस का हमारा वर्जन है. लेकिन अब इस डांस वीडियो के लेकर भारतीय पैरा स्विमर शम्स आलम ने कड़ी आलोचना की है. शम्स आलम ने आरोप लगाया है कि इस तरह का डांस कर भारतीय क्रिकेटर्स विकलांग लोगों का मजाक बना रहे हैं.

 

 

 

पैरालंपिक समाज ने लपेटा


इंस्टाग्राम पर आलम ने कहा कि हरभजन, युवराज और दूसरे खिलाड़ियों के शरीर के दर्द को मैं समझता हूं. अभ्यास के बाद हर किसी का शरीर दर्द होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर आप विकलांग लोगों का मजाक नहीं बना सकते. मुझे पता है कि मेरे कमेंट्स आपको या टीम के खिलाड़ियों के लिए मायने नहीं रखते. लेकिन सोचिए अगर आपके किसी करीबी के साथ ऐसा हो जाए तब. क्या फिर आप इस तरह से करेंगे. हम आप सबकी इज्जत करते हैं. ऐसे में आपको भी उसी तरह करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि आप ये वीडियो डिलीट कर देंगे और दुनिया के 12 लाख विकलांग लोगों का मजाक नहीं बनाएंगे.

 

बता दें कि हरभजन सिंह के वीडियो पर पैरालंपिक इंडिया ने भी अपना रिएक्शन दिया और कहा कि ये काफी घटिया बर्ताव है. एक स्टार सेलिब्रिटी क्रिकेटर को ये चीजें शोभा नहीं देती. आप विकलांग लोगों का मजाक नहीं बना सकते. ये कोई मजाक नहीं है. आप विकलांग लोगों संग भेदभाव कर रहे हैं. ऐसे में आपको अपने एक्शन के लिए माफी मांगनी चाहिए.
 

ये भी पढ़ें:

रिंकू सिंह बने बेस्ट फील्डर तो शुभमन गिल ने सबके सामने इस खिलाड़ी की कर दी पिटाई, जानिए पूरा मामला, Video

MLC: आंद्रे रसेल की रफ्तार ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बल्ला, सौरभ नेत्रवलकर का फिर गेंद से बवाल तो डुप्लेसी की टीम ने 15 रन से मारी बाजी

कुलदीप यादव ने पहले ही बता दिया था यूरो कप फाइनल का रिजल्ट, चैंपियन टीम और नतीजे पर की थी एकदम सटीक भविष्यवाणी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share