यूसुफ पठान ने इरफान पठान को बीच मैच में करवाया रन आउट, एक दूसरे पर गुस्से में चिला उठे दोनों भाई, VIDEO

भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. लेकिन मैच के दौरान इरफान पठान और यूसुफ पठान के बीच लड़ाई हो गई. ये लड़ाई रन आउट के चलते हुई.

Profile

Neeraj Singh

रन लेने के दौरान एक दूसरे पर चिल्लाते इरफान पठान और यूसुफ पठान

रन लेने के दौरान एक दूसरे पर चिल्लाते इरफान पठान और यूसुफ पठान

Highlights:

भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई हैलेकिन मैच के दौरान इरफान पठान और यूसुफ पठान आपस में भिड़ गए

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को 54 रन से हरा दिया. हार के बावजूद भी बेहतर रन रेट के दम पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. ऐसे में सेमीफाइनल में अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. भारत के पूर्व खिलाड़ियों के लिए ये टूर्नामेंट ज्यादा खास नहीं रहा है. भारतीय टीम लगातार तीन मैच गंवा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी वो सेमीफाइनल में पहुंच गई. लेकिन मैच के बीच कुछ ऐसा हुआ जो अब तक किसी भी फैन ने नहीं देखा था. इरफान पठान और यूसुफ पठान दोनों भाई बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में इरफान जैसे ही रनआउट हुए उन्होंने तुरंत गुस्से में यूसुफ पर चिल्ला दिया.

 

यूसुफ पठान पर बुरी तरह भड़के इरफान


भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी और दूसरे छोर से डेल स्टेन गेंदबाजी कर रहे थे. इरफान पठान ने स्टेन के ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सही से कनेक्ट नहीं हुई और टॉप ए़ड्ज पर लगकर ये लॉन्ग ऑफ पर चली गई. हालांकि फील्डर कैच लेने से चूक गया और बॉल को गेंदबाज के पास फेंक दिया. इसका नतीजा ये रहा कि यूसुफ और इरफान के बीच कंफ्यूजन हो गई जिसका हर्जाना इरफान पठान को रन आउट के तौर पर चुकाना पड़ा.

 

 

 

इरफान पठान दरअसल दूसरा रन चाहते थे और वो पहले ही आधी पिच पर पहुंच गए थे. दूसरे छोर से यूसुफ पठान पहले आगे आए और फिर उन्होंने इरफान को रोक दिया. ऐसे में इरफान जैसे ही पीछे क्रीज में पहुंचने के लिए भागे तब तक गेंदबाज ने उन्हें रनआउट कर दिया. इसपर इरफान पठान बुरी तरह भड़क गए और बड़े भाई पर चिल्ला दिया. इरफान के चिल्लाने के बाद यूसुफ को चिल्लाते हुए देखा गया. दोनों भाइयों के बीच की लड़ाई का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

 

बता दें कि हाल ही में साल 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान इरफान पठान को अपने भाई यूसुफ के लिए पश्चिम बंगाल में प्रचार करते हुए देखा गया था. इरफान पठान इस दौरान बंगाल के बहरमपुर में प्रचार कर रहे थे. इरफान ने इस दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मुझे पहले टीम इंडिया के लिए चुना गया था तब मैं नेशनल ड्यूटी पर रहा करता था और वो घर की जिम्मेदारियों को संभालता था. ऐसे में हम दोनों ऐसे ही काम करते हैं. 
 

ये भी पढ़ें:

IND C vs SA C: साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची, फिर चला यूसुफ पठान का बल्ला

12 चौके, 7 छक्‍के, 37 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने बरपाया कहर, तूफानी शतक ठोक टीम को दिलाई जीत

MLC 2024: पाकिस्तानी गेंदबाज के कहर से टेक्सास सुपर किंग्स को मिली पहली जीत, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने 7 विकेट से गंवाया मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share