इंडिया चैंपियंस की टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ये टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला जा रहा है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के मुकाबले बेहतर नेट रन रेट के चलते सेमीफाइनल में एंट्री मिली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को 54 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. भारत को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद फायदा मिला. टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ हार से की थी.
लेकिन भारत को असली फायदा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ जीत से मिला. इसके बाद हालांकि टीम ने पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच गंवाए लेकिन अंत में टीम नेट रन रेट से सेमीफाइनल में पहुंच गई. इंडिया चैंपियंस ने चौथे पायदान पर खत्म किया. ऐसे में टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से खेलेगी.
फिर गरजे जैक स्नाइमैन
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा कुल 210 रन ठोके. इसमें जैक स्नाइमैन ने 43 गेंदज पर 73 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं रिचर्ड लेवाई ने 25 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से कुल 60 रन ठोके. इस तरह टीम ने 208 रन ठोके.
पठान ने इससे पिछले मैच में भी कमाल किया था. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. पाइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस 5 मैचों में 4 जीत के साथ पहले पायदान पर है. टीम के 8 पाइंट्स हैं. वहीं पाकिस्तान चैंपियंस दूसरे पायदान पर 8 पाइंट्स के साथ है. तीसरे और चौथे पायदान पर वेस्टइंडीज और इंडिया चैंपियंस हैं. दोनों के कुल 4-4 पाइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें: