पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम पर हमला बोला है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने साफ कहा कि पीसीबी बाबर आजम का साथ दे रही है. बाबर आजम बिना किसी ट्रॉफी के कप्तान बने हुए हैं लेकिन पीसीबी उन्हें नहीं हटा रही है. पाकिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ग्रुप स्टेज से ह बाहर होना पड़ा था. ऐसे में टीम और कप्तान पर आलोचकों ने काफी ज्यादा हमला बोला था. हार के बाद पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा था कि बोर्ड अब टीम के भीतर सर्जरी करेगा.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ZIM : शुभमन गिल की कप्तानी पर आवेश खान ने पहली बार बताई अंदर की बात, कहा - वो गेंदबाजों को…