गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने वीमेन्स प्रीमियर लीग (Women's Premier League Auction 2023) के पहले सीजन के लिए हुई नीलामी में विदेशी प्लेयर्स पर ज्यादा भरोसा जताया. उसने मोटा पैसा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर ही खर्च किया. इसके तहत ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को 3.20 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली हैं. वह अभी दुनिया की नंबर वन टी20 ऑलराउंडर हैं. वह इस ऑक्शन की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी रही. गार्डनर ऑफ स्पिन बॉलिंग के साथ ही दाएं हाथ की तूफानी बल्लेबाज हैं. गुजरात ने गार्डनर के अलावा ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी, जॉर्जिया वेरहैम, एनाबेल सदरलैंड और इंग्लैंड की सॉफिया डंकली को भी खरीदा. भारतीयों में स्नेह राणा और हरलीन देओल उसके पास सबसे बड़े चेहरे रहे.
ADVERTISEMENT
गुजरात जायंट्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
1. एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)- 3.20 करोड़ रुपये
2. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)- 2 करोड़ रुपये
3. सॉफिया डंकली (इंग्लैंड)- 60 लाख रुपये
4. एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)- 70 लाख रुपये
5. हरलीन देओल (भारत)- 40 लाख रुपये
6. डियांड्रा डॉटिन (वेस्ट इंडीज)- 60 लाख रुपये
7. स्नेह राणा (भारत)- 75 लाख रुपये
8. जॉर्जिया वेरहैम (ऑस्ट्रेलिया)- 75 लाख रुपये
9. सभिनेनी मेघना (भारत)- 30 लाख रुपये
10. मानसी जोशी (भारत)- 30 लाख रुपये
11. दयालन हेमलता (भारत)- 30 लाख रुपये
12. मोनिका पटेल (भारत)- 30 लाख रुपये
13. तनुजा कंवर (भारत)- 50 लाख रुपये
14. सुषमा वर्मा (भारत)- 60 लाख रुपये
15. हर्ली गाला (भारत)- 10 लाख रुपये
16. शबनम शकील (भारत)- 10 लाख रुपये
17. परुणिका सिसोदिया (भारत)- 10 लाख रुपये
18. अश्वनी कुमारा (भारत)- 10 लाख रुपये
हेड कोच : रेचल हेंस
बॉलिंग कोच : नौशीन अल खदीर
बैटिंग कोच : तुषार अरोठे
फील्डिंग कोच : गेवान ट्विनिंग
मेंटोर एंड एडवाइजर : मिताली राज
टीम मालिक : अदाणी ग्रुप
टीम राइट्स की कीमत : 1289 करोड़ रुपये
कब से कब तक होगा टूर्नामेंट : 4 मार्च से 26 मार्च 2023 तक.
कहां खेले जाएंगे मैच : ब्रेबोर्न स्टेडियम (मुंबई), डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई)
कुल कितने मैच होंगे : 22
पांच टीमें : दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्ज
वीमंस प्रीमियर लीग का फॉर्मेट
1. हर टीम बाकी की चार टीमों के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगी. जिसका मतलब कि पांचों टीमें कुल 20 लीग मैच खेलेंगी.
2. इन 20 लीग मैचों के बाद चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीमें खिताब की रेस से बाहर हो जाएंगी. जबकि शीर्ष तीन टीमें खिताब की लड़ाई जारी रखेंगी.
3. लीग चरण के 20 मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
4. एलिमिनेटर: प्वाइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. ये एक तरह से सेमीफाइनल मुकाबला होगा.
5. एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी. जिसका मुकाबला खिताब के लिए प्वाइंट्स टेबल की टॉपर टीम से होगा.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT










