WPL AUCTION 2023
WPL 2023: फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 87 खिलाड़ियों पर खर्च किए 59.50 करोड़ रुपए, नीलामी के बाद कुछ ऐसी दिखती हैं सभी 5 टीमें
वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी खत्म हो चुकी है और सभी 5 टीमों की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है. 10 राउंड तक चले ऑक्शन में तीन राउंड पूरी तेजी के साथ हुए जिसमें अंत में बचे खिलाड़ी भी बिक गईं. नीलामी में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमों ने हिस्सा लिया. कुल 448 खिलाड़ियों में से 87 खिलाड़ी बिके और इन सभी खिलाड़ियों पर सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 59.5 करोड़ रुपए खर्च किए. इस दौरान 30 विदेशी खिलाड़ी और 47 भारतीय खिलाड़ी बिके.
WPL कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली पहली कश्मीरी क्रिकेटर बनीं जासिया अख्तर, पंजाब से पहुंची राजस्थान, हरमनप्रीत से है खास कनेक्शन
भारतीय महिला क्रिकेट (India Womens Cricket) में बड़ा बदलाव हो चुका है. वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है जिसकी नीलामी में कुल 87 महिला खिलाड़ियों को अलग अलग फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में जगह दी. इनमें कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए मिले. 5 फ्रेंचाइजियों के बीच हुई जंग में भारत की स्टार ओपनर स्मृति मांधना सबसे महंगी क्रिकेटर बनीं. मांधना को 3.4 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. लेकिन इन सबके बीच जम्मू कश्मीर की जासिया अख्तर ने सुर्खियां बटोरी. जासिया को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. ऐसे में वो वीमेंस प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली पहली कश्मीरी महिला क्रिकेटर बनीं.
WPL Auction 2023: इन महिला खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों रुपए, जानें टॉप 10 में कितनी भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के इतिहास में 13 फरवरी को हमेशा याद रखा जाएगा. वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) की शुरुआत हो चुकी है, जहां सभी खिलाड़ियों पर बड़ी- बड़ी बोली लग रही है. ये पहला वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी है जिसका आयोजन मुंबई में हो रहा है. इसमें स्मृति मांधना, हरमनप्रीत कौर, एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टोन और एलीसा हिली जैसी खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बारिश हो चुकी है. मांधना नीलामी 2023 की पहली खिलाड़ी बनीं जिनकी बोली लगी.





















