WPL AUCTION 2023
WPL कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली पहली कश्मीरी क्रिकेटर बनीं जासिया अख्तर, पंजाब से पहुंची राजस्थान, हरमनप्रीत से है खास कनेक्शन
भारतीय महिला क्रिकेट (India Womens Cricket) में बड़ा बदलाव हो चुका है. वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है जिसकी नीलामी में कुल 87 महिला खिलाड़ियों को अलग अलग फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में जगह दी. इनमें कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए मिले. 5 फ्रेंचाइजियों के बीच हुई जंग में भारत की स्टार ओपनर स्मृति मांधना सबसे महंगी क्रिकेटर बनीं. मांधना को 3.4 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. लेकिन इन सबके बीच जम्मू कश्मीर की जासिया अख्तर ने सुर्खियां बटोरी. जासिया को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. ऐसे में वो वीमेंस प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली पहली कश्मीरी महिला क्रिकेटर बनीं.
WPL 2023: फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 87 खिलाड़ियों पर खर्च किए 59.50 करोड़ रुपए, नीलामी के बाद कुछ ऐसी दिखती हैं सभी 5 टीमें
वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी खत्म हो चुकी है और सभी 5 टीमों की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है. 10 राउंड तक चले ऑक्शन में तीन राउंड पूरी तेजी के साथ हुए जिसमें अंत में बचे खिलाड़ी भी बिक गईं. नीलामी में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमों ने हिस्सा लिया. कुल 448 खिलाड़ियों में से 87 खिलाड़ी बिके और इन सभी खिलाड़ियों पर सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 59.5 करोड़ रुपए खर्च किए. इस दौरान 30 विदेशी खिलाड़ी और 47 भारतीय खिलाड़ी बिके.
WPL Auction 2023: फैंस को खूब भा रही है RCB की टीम, कहा- जो विराट नहीं कर सकें वो मांधना-पेरी करेंगी
वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी 2023 (Womens Premier League) खत्म हो चुकी है और फैंस के पास सभी टीमों की लिस्ट पहुंच चुकी है. लेकिन इन सबके बीच जो टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) है. इस टीम को देख फैंस की खुशी का ठिकना नहीं रहा. स्मृति मांधना को 3.4 करोड़ रुपए में खरीदने के बाद बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने एलिसा पेरी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह और रिचा घोष को भी अपनी टीम में शामिल किया और लीग की सबसे मजबूत टीम होने का दावा ठोका. आरसीबी ने नीलामी में कमाल किया और एक से एक टैलेंटेड खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया.
WPL Auction 2023: नीलामी में भारत की इन 6 महिला खिलाड़ियों ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को छोड़ा पीछे, मुंबई ने दिए सिर्फ इतने रुपए
वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) नीलामी खत्म हो चुकी है और भारतीय वीमेंस क्रिकेटर्स के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर्स ने भी करोड़ों रुपए की कमाई की है. हर फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम पूरी कर ली है लेकिन स्मृति मांधना ने नया इतिहास बना दिया. मांधना इस वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी 2023 की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए में अपना बनाया. इसके अलावा दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर रहीं जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा. और तीसरे नंबर पर यूपी में दीप्ति शर्मा 2 करोड़ 60 लाख में गईं. लेकिन एक भारतीय नाम ने सभी को चौंका दिया. हम यहां टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात कर रहे हैं जिन्हें ज्यादा कीमत नहीं मिली और भारत की 6 वीमेंस क्रिकटरों ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.
WPL Auction 2023: पिता करते हैं अंपायरिंग, बेटी ने 4 साल की उम्र में थामा था बल्ला, अब नीलामी में RCB ने लुटाए करोड़ों रुपए
वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) का पहला एडिशन ही धमाकेदार रहा जहां कई महिला खिलाड़ियों ने करोड़ों रुपए कमाए. भारतीय क्रिकेटर्स पर जमकर पैसों की बरसात हुई. लेकिन इन सबके बीच 19 साल की भारतीय क्रिकेटर रिचा घोष (Richa Ghosh) ने नया इतिहास बना दिया. रिचा घोष पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने करोड़ों रुपए बरसाए. रिचा को बैंगलोर ने 1.90 करोड़ रुपए में अपना बनाया. रिचा उन भारतीय क्रिकेटर्स की सूची में शामिल हुईं जिन्हें सबसे ज्यादा कीमत मिली. उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पीछे छोड़ दिया जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा.
WPL Auction 2023: इन महिला खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों रुपए, जानें टॉप 10 में कितनी भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के इतिहास में 13 फरवरी को हमेशा याद रखा जाएगा. वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) की शुरुआत हो चुकी है, जहां सभी खिलाड़ियों पर बड़ी- बड़ी बोली लग रही है. ये पहला वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी है जिसका आयोजन मुंबई में हो रहा है. इसमें स्मृति मांधना, हरमनप्रीत कौर, एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टोन और एलीसा हिली जैसी खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बारिश हो चुकी है. मांधना नीलामी 2023 की पहली खिलाड़ी बनीं जिनकी बोली लगी.
WPL Auction, Royal Challengers Bangalore Full Squad: आरसीबी ने मांधना, पैरी, रेणुका के लिए खर्च किए बोरीभर पैसा, जानिए पूरी टीम
महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League Auction 2023) के पहले सीजन के लिए हुई नीलमी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने काई डिग्गज खिलाडिय़ों को अपने साथ जोड़ा है.