WPL AUCTION 2023
WPL Auction 2023: नीलामी में भारत की इन 6 महिला खिलाड़ियों ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को छोड़ा पीछे, मुंबई ने दिए सिर्फ इतने रुपए
वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) नीलामी खत्म हो चुकी है और भारतीय वीमेंस क्रिकेटर्स के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर्स ने भी करोड़ों रुपए की कमाई की है. हर फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम पूरी कर ली है लेकिन स्मृति मांधना ने नया इतिहास बना दिया. मांधना इस वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी 2023 की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए में अपना बनाया. इसके अलावा दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर रहीं जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा. और तीसरे नंबर पर यूपी में दीप्ति शर्मा 2 करोड़ 60 लाख में गईं. लेकिन एक भारतीय नाम ने सभी को चौंका दिया. हम यहां टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात कर रहे हैं जिन्हें ज्यादा कीमत नहीं मिली और भारत की 6 वीमेंस क्रिकटरों ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.
WPL Auction 2023: फैंस को खूब भा रही है RCB की टीम, कहा- जो विराट नहीं कर सकें वो मांधना-पेरी करेंगी
वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी 2023 (Womens Premier League) खत्म हो चुकी है और फैंस के पास सभी टीमों की लिस्ट पहुंच चुकी है. लेकिन इन सबके बीच जो टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) है. इस टीम को देख फैंस की खुशी का ठिकना नहीं रहा. स्मृति मांधना को 3.4 करोड़ रुपए में खरीदने के बाद बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने एलिसा पेरी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह और रिचा घोष को भी अपनी टीम में शामिल किया और लीग की सबसे मजबूत टीम होने का दावा ठोका. आरसीबी ने नीलामी में कमाल किया और एक से एक टैलेंटेड खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया.
WPL 2023: फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 87 खिलाड़ियों पर खर्च किए 59.50 करोड़ रुपए, नीलामी के बाद कुछ ऐसी दिखती हैं सभी 5 टीमें
वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी खत्म हो चुकी है और सभी 5 टीमों की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है. 10 राउंड तक चले ऑक्शन में तीन राउंड पूरी तेजी के साथ हुए जिसमें अंत में बचे खिलाड़ी भी बिक गईं. नीलामी में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमों ने हिस्सा लिया. कुल 448 खिलाड़ियों में से 87 खिलाड़ी बिके और इन सभी खिलाड़ियों पर सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 59.5 करोड़ रुपए खर्च किए. इस दौरान 30 विदेशी खिलाड़ी और 47 भारतीय खिलाड़ी बिके.
WPL कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली पहली कश्मीरी क्रिकेटर बनीं जासिया अख्तर, पंजाब से पहुंची राजस्थान, हरमनप्रीत से है खास कनेक्शन
भारतीय महिला क्रिकेट (India Womens Cricket) में बड़ा बदलाव हो चुका है. वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है जिसकी नीलामी में कुल 87 महिला खिलाड़ियों को अलग अलग फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में जगह दी. इनमें कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए मिले. 5 फ्रेंचाइजियों के बीच हुई जंग में भारत की स्टार ओपनर स्मृति मांधना सबसे महंगी क्रिकेटर बनीं. मांधना को 3.4 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. लेकिन इन सबके बीच जम्मू कश्मीर की जासिया अख्तर ने सुर्खियां बटोरी. जासिया को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. ऐसे में वो वीमेंस प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली पहली कश्मीरी महिला क्रिकेटर बनीं.





















