WPL : इन चार वर्ल्ड चैंपियन पर होगी पैसों की बारिश, नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली

 WPL : इन चार वर्ल्ड चैंपियन पर होगी पैसों की बारिश, नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर जहां अंडर-19 महिला टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच डाला है. वहीं अब भारतीय महिला क्रिकेट में वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज मार्च में तय माना जा रहा है. इसको लेकर जहां सभी 5 टीमों की फ्रेंचाइजी बिक चुकी है. वहीं स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि 12 फरवरी को मुंबई में डब्ल्यूपीएल का ऑक्शन संपन्न हो सकता है. इसमें भारत को अंडर-19 टी20 महिला वर्ल्ड कप जिताने वाली एक दो नहीं बल्कि चार महिला खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच जंग देखने को मिल सकती है. अब जानते हैं कि कौन हैं वो चार महिला खिलाड़ी. जिन पर जल्द ही धनवर्षा हो सकती है.

शेफाली वर्मा
महिला अंडर-19 टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए वुमेन प्रीमियर लीग की नीलामी में फ्रेंचाइजी के बीच होड़ देखी जा सकती है. शेफाली ना सिर्फ वर्ल्ड चैंपियन टीम की कप्तान हैं. बल्कि इससे पहले भी वह सीनियर महिला टीम इंडिया की प्रमुख हिस्सा भी हैं. शेफाली ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और इसके बाद से वह लगतार तूफानी पारी खेलती आई हैं. शेफाली ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में जहां 172 रन बनाए. वहीं भारत के लिए भी वह 21 वनडे और 51 T20I खेल चुकी हैं.

श्वेता सहरावत
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में शेफाली के अलावा अगर किसी बल्लेबाज ने अपने बल्ले से कहर बरपाया है तो वह श्वेता हैं. श्वेता इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं और उन्होंने 7 मैचों में 297 रन ठोक डाले थे. इस दौरान श्वेता ने तीन बार फिफ्टी या उससे अधिक रनों की पारी भी खेली. यही कारण है कि वुमेन प्रीमियर लीग की नीलामी में श्वेता पर भी बड़ी बोली लग सकती है.

 

पार्शवी चोपड़ा
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया. जहां की तेज मानी जाने वाली पिचों पर स्पिनर पार्शवी चोपड़ा ने अपनी फिरकी से सभी का दिल जीता. चोपड़ा ने इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में करीब 3.66 की बेहद ही किफायती इकॉनमी के साथ 11 विकेट चटकाए और वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज बनीं. जिसके कारण चोपड़ा पर भी अधिक पैसों की धन वर्षा हो सकती है. 

 

यह भी पढ़ें:

स्केटिंग करते-करते बनीं लेग स्पिनर, 11 विकेट लेकर भारत को बना दिया विश्व विजेता

शेन वॉर्न को देख बनी घातक लेग स्पिनर, स्केटिंग छोड़ युवराज की अकादमी से बनी स्टार, अब भारत को बनाएगी वर्ल्ड चैंपियन!