WPL Auction : 16 कंपनियों के बीच लगी कुल 84 बोली फिर भी किसकी रही झोली खाली, जानें सभी के नाम

WPL Auction : 16 कंपनियों के बीच लगी कुल 84 बोली फिर भी किसकी रही झोली खाली, जानें सभी के नाम

भारत में महिला आईपीएल (WPL) कराए जाने को लेकर बीसीसीआई ने अब अपनी तैयारी पूरी कर डाली है. बीसीसीआई ने जहां सबसे पहले महिला आईपीएल का नाम बदलकर वुमेन प्रीमियर लीग किया. वहीं इसके साथ फ्रेंचाइजी के ऑक्शन में 10 शहरों के लिए कुल 16 अलग-अलग कंपनियों ने अपने दावे पेश किए. जिसमें सात आईपीएल खेलने वाली कंपनियां भी शामिल थी. इस तरह कुल 16 कंपनियों में किन पांच कंपनी ने बाजी मारी और कौन-कौन सी कंपनी ने बोली तो लगाई मगर उनकी झोली खाली रही. इसकी पूरी डिटेल सामने आ गई है.

इन पांच कंपनियों ने मारी बाजी 
वुमेन प्रीमियर लीग के पहले एडिशन साल 2023 के लिए जब 10 शहरों में से पांच टीमों को बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई. उस समय ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार कुल मिलाकर 16 कंपनियों ने इसमें भाग लिया. जिसमें अडानी ग्रुप ने 1289 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी खरीदी. जबकि मुंबई की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने 912 करोड़ रुपये में, बैंगलोर की फ्रेंचाइजी आरसीबी ने 901 करोड़ और जीएमआर ग्रुप ने दिल्ली की फ्रेंचाइजी 810 करोड़ में और अंत में कैप्री समूह ने लखनऊ की फ्रेंचाइजी 757 करोड़ रुपये में खरीदी है. इस तरह पांचों टीमें कुल मिलाकर 4669.99 करोड़ रुपये में बिकी.

राजस्थान ने लगाई सबसे कम रकम की बोली 
वहीं इन पांच के अलावा कौन-कौन सी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी महिला टीम के लिए फ्रेंचाइजी नहीं हासिल कर सकी. उसमें सबसे पहले राजस्थान का नाम आता है. राजस्थान रॉयल्स की मालिकाना हक वाली कंपनी रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे कम रकम के साथ तीन शहरों के लिए बोली लगाई. जिसके चलते उसे किसी भी शहर की महिला टीम का निर्माण करने का अधिकार नहीं मिल सका. राजस्थान ने 176 करोड़ (इंदौर), 178 करोड़ (धर्मशाला) और 180 करोड़ (गुवाहाटी) की तीन बोलियां लगाई थी.

 

पंजाब ने 8 शहरों पर लगाई थी बोली 
वहीं इन दोनों के अलावा पंजाब किंग्स की मालिकाना हक वाली कंपनी केपीएच ड्रीम प्राइवेट लिमिटेड ने 8 शहरों पर बोली लगाई थी. मगर इनकी भी शायद रकम कम होने के चलते झोली खाली रही और कोई भी शहर की टीम हासिल नहीं कर सकी. 

 

सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की मालिकाना हक वाली श्रीराम वैल्यू सर्विसेज लिमिटेड, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड ने तीन शहरों पर बोली लगाई थी. मगर इन्हें भी कोई टीम हासिल नहीं हुई.

 

अन्य कंपनी जो नहीं जीत सकी बाजी 
इन सबके अलावा वुमेन प्रीमियर लीग ऑक्शन में 360 स्लिंगशॉट स्पोर्ट्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (9 शहर पर बोली लगाई), अमृत लीला एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और एपीएल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (6 शहरों पर बोली लगाई), ओम इंडस्ट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड - हल्दीराम (4 शहरों पर बोली लगाई) और टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (3 शहरों पर बोली लगाई) कंपनियों के हाथ कोई टीम नहीं आ सकी.