वीमेन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा. ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी करेंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइज टीमों के बीच खेले जाने की संभावना है. डब्ल्यूपीएल के लिए 13 फरवरी को ऑक्शन मुंबई में होगा. खिलाड़ियों की नीलामी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टी20 विश्व कप मैच के एक दिन बाद ही होने जा रही है. इसके लिए लगभग 1500 खिलाड़ियों ने लीग के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है. ऑक्शन के लिए चुने गए खिलाड़ियों की अंतिम सूची इस सप्ताह के आखिर तक जारी कर दी जाएगी.
वीमेन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के नियम
ऑक्शन में हर फ्रेंचाइज टीम खिलाड़ियों पर 12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है. टीमों को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों के लिए सफल बोली लगानी होगी. अधिकतम 90 खिलाड़ियों को ऑक्शन के दौरान टीम मिल सकती है. ऐसा तब होगा जब हरेक टीम 18-18 खिलाड़ी खरीदती है. ऑक्शन के दौरान एक टीम में सात विदेशी खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. इनमें से एक एसोसिएट देश से होना चाहिए. प्लेइंग इलेवन में अधिकतम पांच विदेशी खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. इनमें से एक एसोसिएट देश से होना जरूरी होगा.
वीमेन्स प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 951 करोड़ रुपये में बेचे गए थे. ये राइट्स वायकॉम18 ने लिए थे. टीमों के ऑक्शन और मीडिया राइट्स की बड़ी कीमतों के चलते डब्ल्यूपीएल इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग बन गयी.
यह भी पढ़ें:
बड़ी खबर: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एरॉन फिंच ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट
Women T20 World Cup में इन नौ रिकॉर्ड पर खतरा, हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

