भारतीय महिला क्रिकेट (India Womens Cricket) में बड़ा बदलाव हो चुका है. वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है जिसकी नीलामी में कुल 87 महिला खिलाड़ियों को अलग अलग फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में जगह दी. इनमें कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए मिले. 5 फ्रेंचाइजियों के बीच हुई जंग में भारत की स्टार ओपनर स्मृति मांधना सबसे महंगी क्रिकेटर बनीं. मांधना को 3.4 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. लेकिन इन सबके बीच जम्मू कश्मीर की जासिया अख्तर ने सुर्खियां बटोरी. जासिया को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. ऐसे में वो वीमेंस प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली पहली कश्मीरी महिला क्रिकेटर बनीं.
अख्तर को 20 लाख रुपए में दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने खरीदा. कश्मीर में फिलहाल क्रिकेट का क्रेज अलग लेवल पर है. उमरान मलिक, परवेज रसूल पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं. ऐसे में अख्तर भी अब इस लिस्ट में जुड़ चुकी हैं. अख्तर काफी समय से नेशनल क्रिकेट में कमाल कर रही हैं. 34 साल की ये क्रिकेटर शोपियां की हैं. लेकिन राज्य में महिला क्रिकेट को वैसा समर्थन नहीं मिल पाया जैसा पुरुषों को मिलता है.
जम्मू से शिफ्ट हुईं पंजाब
इसी को देखते हुए जासिया अख्तर पंजाब शिफ्ट हुईं. पंजाब में उन्होंने कई मैच खेले. लेकिन साल 2021 में उन्हें राजस्थान की तरफ से नया कॉन्ट्रैक्ट मिला और इसके बाद उन्हें तुरंत कप्तान बना दिया गया. अब जासिया राजस्थान के लिए बल्ले से धमाल मचा रही हैं.
सीनियर वनडे टूर्नामेंट में अख्तर 9 मैचों में 501 रन बना चुकी हैं. इसमें उनके नाम दो शतक और एक अर्धशतक हैं. उनका औसत 62 का है और उनका सर्वोच्च स्कोर 155 का है. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं. सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैचों में कुल 273 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 125 रन था. वो टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं.
हरमनप्रीत कनेक्शन
जासिया भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से काफी जुड़ी हुई हैं. जासिया की मुलाकात पंजाब में हरमनप्रीत कौर से हुई थी. इस दौरान हरमन ने युवा टैलेंट को पहचाना और उनकी खूब मदद भी की. जासिया आज भी हरमनप्रीत की मदद को नहीं भूली हैं. जासिया ने साल 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान हरमनप्रीत कौर की खूब तारीफ की थी.
कंधे पर ढेर सारी जिम्मेदारी
जासिया पर शुरुआत से ही बड़ी जिम्मेदारियां हैं. वो घर में सबसे बड़ी बेटी हैं. वहीं उनके पिता मजदूर हैं. जासिया की उम्र भी ज्यादा है. ऐसे में वीमेंस प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रैक्ट मिलने से जासिया ने राहत की सांस ली है.