भारतीय ओपनर स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) नीलामी 2023 में जैसे ही पहले नंबर पर आईं फैंस पूरी तरह हैरान रह गए. और इस खिलाड़ी पर सिर्फ दो फ्रेंचाइजी ने जमकर बोली लगाईं. इसमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी सबसे आगे थीं. दोनों फ्रेंचाइजी ने काफी देर तक मांधना पर बोली लगाई और उनकी कीमत को करोड़ों तक पहुंचा दिया. लेकिन अंत में मांधना को 3.40 करोड़ की मोटी रकम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना बना लिया. मांधना फिलहाल साउथ अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंची हैं लेकिन वो चोटिल हैं और टीम से फिलहाल बाहर हैं.
जश्न में डूबी मांधना
मांधना को जैसे ही पता चला कि उन्हें आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मांधना खुशी से उछल पड़ी. इस दौरान उनके साथ टीम इंडिया की बाकी खिलाड़ी भी थीं और सभी आईपीएल नीलामी को लाइव देख रहीं थीं. इसके बाद सभी ने मांधना को बधाई देना शुरू कर दिया. ट्विटर पर अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मांधना को बधाई देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सभी खिलाड़ी एक कमरे में बैठी हैं और बड़े स्क्रीन पर नीलामी लाइव देख रही हैं.
मांधना का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. इस पर सबसे पहले बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई और इसके बाद मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मांधना को शामिल करने की होड़ सी देखी गई. जिसके चलते लगातार मांधना की बोली बढती गई और अंत में आरसीबी ने बाजी मार ली.
रेणुका को RCB में शामिल
मांधना के अलावा रेणुका सिंह को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना बनाया. रेणुका सिंह तेज गेंदबाज हैं और पिछले साल उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. वो आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर भी रह चुकी हैं. रेणुका नई गेंद से कमाल करती हैं. उन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलियाई बैटर एलिसा हिली को आउट किया है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में रेणुका ने 3 ओवर फेंके थे और 23 रन दिए थे. रेणुका का नाम भी जैसे ही आरसीबी में आया टीम इंडिया की दूसरी महिला खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया और सभी आरसीबी-आरसीबी की नारा लगाने लगीं. वहीं सभी उन्हें बधाई भी दे रहीं थीं.