वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के पहले एडिशन के लिए बीसीसीआई ने इसमें भाग लेने वाली सभी फ्रेंचाइजी के नाम का ऐलान कर डाला है. डब्ल्यूपीएल में भाग लेने वाली पांचों फ्रेंचाइजी में अडानी ग्रुप ने सबसे महंगी अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी 1289 करोड़ रुपये में हासिल की. ऐसे में अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी हासिल करते ही सबसे पहले अपनी टीम के नाम का भी ऐलान कर डाला है. जबकि अभी तक बाकी अन्य चार टीमों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.
अडानी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी टीम खरीदने के बाद कहा, "हमारे देश में क्रिकेट ही सबसे अधिक लोकप्रिय खेल है. अडानी स्पोर्ट्सलाइन कंपनी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने की प्रबल इच्छुक थी. जिसे हासिल करने के बाद हम अपनी टीम को गुजरात जायंट्स का नाम ही देंगे."
अन्य टीमों की रकम
वहीं अडानी के अलावा अन्य टीमों के बारे में बात करें तो मुंबई की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने 912 करोड़ रुपये में, बैंगलोर की फ्रेंचाइजी आरसीबी ने 901 करोड़ और जीएमआर ग्रुप ने दिल्ली की फ्रेंचाइजी 810 करोड़ में और अंत में कैप्री समूह ने लखनऊ की फ्रेंचाइजी 757 करोड़ रुपये में खरीदी है. इस तरह पांचों टीमें कुल मिलाकर 4669.99 करोड़ रुपये में बिकी. जिसके चलते बीसीसीआई को काफी फायदा हुआ है.
कब होगा लीग का आगाज
वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के पहले एडिशन का आगाज मार्च महीने में 3 तारीख से 26 मार्च तक माना जा रहा है. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक तारीख नहीं आई है. वहीं फॉर्मेट की बात करें तो टूर्नामेंट में पांचों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ होम और अवे के नियम से दो-दो मैच खेलेंगी. जिसमें अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें क्वालीफायर खेलकर फाइनल का रास्ता तय करेगीं. इस तरह कुल 22 मैच खेले जाएंगे.

