वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी खत्म हो चुकी है और सभी 5 टीमों की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है. 10 राउंड तक चले ऑक्शन में तीन राउंड पूरी तेजी के साथ हुए जिसमें अंत में बचे खिलाड़ी भी बिक गईं. नीलामी में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमों ने हिस्सा लिया. कुल 448 खिलाड़ियों में से 87 खिलाड़ी बिके और इन सभी खिलाड़ियों पर सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 59.5 करोड़ रुपए खर्च किए. इस दौरान 30 विदेशी खिलाड़ी और 47 भारतीय खिलाड़ी बिके.
टीम इंडिया की धांसू ओपनर स्मृति मांधना चैंपियनशिप इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी बनीं जिनका नीलामी में नाम सबसे पहले आया. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को 1.80 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने अपना बनाया. मांधना को बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा. मांधना लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं.
वहीं विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैट साइवर को 3.20 करोड़ रुपए मिले. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सभी 5 टीमें कैसी दिखती हैं और किसका पलड़ा भारी है.
मुंबई इंडियंस
टीम-हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर,अमेलिया केर (न्यूजीलैंड),नेट सिवर (इंग्लैंड),धारा गुज्जर, साइका इशाक, अमनजोत कौर, इसी वॉंग (इंग्लैंड), हीथर ग्राहम (ऑस्ट्रेलिया), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), क्लॉय ट्रायन (साउथ अफ्रीका), हुमेरा काजी, प्रियंका बाला,सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिनटीमानी कालिटा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मांधना, ऋचा घोष, एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), हेदर नाइट (इंग्लैंड), मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया), कनिका आहूजा, डेन वैन नीकर्क (साउथ अफ्रीका), एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रीति बोस, कोमल जानजड, आशा शोभना, दीक्षा कसाट, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयांका पाटिल.
गुजरात जायंट्स
टीम- एश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया),बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया),सोफी डंकले (इंग्लैंड),एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया),हरलीन देओल, डिएंड्र डोटिन (वेस्टइंडीज),स्नेह राणा,एस मेघना,जॉर्जिया वारेहम (ऑस्ट्रेलिया), मानसी जोशी, डायलान हेमलता, मोनिका पटेल,तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा,हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, शबनम शकील, पारूनिका सिसोदिया.
दिल्ली कैपिटल्स
टीम- जमाइमा रोड्रिगेज, मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया),शेफाली वर्मा,राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप (साउथ अफ्रीका),टिटास साधु, एलिस कैप्सी (इंग्लैंड), तारा नॉरिस (अमेरिका), लॉरा हैरिस (अमेरिका), जेसिया अख्तर, मिन्नू मानी, तानिया भाटिया,पूनम यादव,जेस जोनासन (ऑस्ट्रेलिया), स्नेह दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल.
यूपी वॉरियर्स
टीम- दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), देविका वैद्य, टाहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल (इंग्लैंड), लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री, सिमरन शेख