WPL 2023 की लखनऊ टीम ने किया नाम का ऐलान, कोचिंग स्टाफ के नामों से भी उठाया पर्दा

WPL 2023 की लखनऊ टीम ने किया नाम का ऐलान, कोचिंग स्टाफ के नामों से भी उठाया पर्दा

वीमेन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 का आगाज होने में महीनेभर से भी कम वक्त बचा है. 13 फरवरी को टूर्नामेंट का पहला ऑक्शन है तो 4 मार्च से पहला सीजन खेला जाएगा. इससे पहले टीमों का नामकरण भी शुरू हो गया है. लखनऊ फ्रेंजाइज का नाम यूपी वॉरियर्ज रखा गया है. इस टीम का मालिकाना हक कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस डब्ल्यूपीएल की पांच टीमों के लिए नीलामी की थी इसमें कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइज को खरीदा था.

इससे पहले अहमदाबाद फ्रेंजाइज ने अपनी टीम के नाम का खुलासा किया था. उसने टीमों के ऑक्शन के दिन ही बता दिया था कि टीम का नाम गुजरात जायंट्स रहेगा. बाकी टीमों के नामों पर अभी आधिकारिक ऐलान बाकी है लेकिन माना जा रहा है कि बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के नाम आईपीएल टीम वाले ही रहेंगे. वहीं लखनऊ फ्रेंजाइज ने टीम के नाम के साथ ही लोगो और कोचिंग स्टाफ से भी पर्दा उठा दिया.

कौन होंगे यूपी वॉरियर्ज के कोच

इंग्लैंड की महिला टीम के वर्तमान मुख्य कोच लुईस काफी अनुभवी हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर 500 से अधिक मैचों में 1200 से अधिक विकेट हासिल किए हैं. लखनऊ से पहले अहमदाबाद और मुंबई फ्रेंचाइज अपने कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर चुके हैं. डब्ल्यूपीएल का आयोजन मुंबई में चार से 26 मार्च तक होगा. ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में इसके सभी 22 मैच खेले जाएंगे. डब्ल्यूपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी.