WPL Auction 2023: इन कप्तानों की किस्मत फूटी, किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, सभी रहीं अनसोल्ड

नीलामी में 4 कप्तान ऐसी रहीं जिन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा और न ही किसी ने दिलचस्पी दिखाई. इसमें सबसे पहला नाम सुने लूस का है. लूस साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं जो महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाल रही हैं. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) की शुरुआत हो चुकी है और सभी फ्रेंचाइजी (Franchise) महिला क्रिकेटरों पर अपना दांव खेल रही हैं. नीलामी की शुरुआत ही बेहद शानदार अंदाज में हुई जब स्टार भारतीय क्रिकेटर स्मृति मांधना ही नीलामी टेबल पर पहली खिलाड़ी थीं. इस खिलाड़ी के लिए सिर्फ 2 खिलाड़ी यानी की बैंगलोर और मुंबई के बीच जंग देखने को मिली लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदकर नया रिकॉर्ड बना दिया. इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों का भी जलवा रहा और कई महिला खिलाड़ियों ने करोड़ों रुपए कमाए. लेकिन इस नीलामी में कप्तानों की किस्मत नहीं खुली. 

 

इन कप्तानों का बैड लक
नीलामी में 4 कप्तान ऐसी रहीं जिन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा और न ही किसी ने दिलचस्पी दिखाई. इसमें सबसे पहला नाम सुने लूस का है. लूस साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं जो महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाल रही हैं. लेकिन वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में इस कप्तान को बड़ा झटका लगा जब इन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. लूस स्पिन गेंदबाजी करते हैं.

 

इसके अलावा साल 2016 में इंग्लैंड महिला टीम की कमान हासिल करने वाली क्रिकेटर हीथर नाईट को लेकर भी किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. नाईट धांसू बल्लेबाज हैं लेकिन न तो मुंबई और न ही किसी और फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में लिया.

 

तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापथु रहीं. चमारी को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. चमारी फिलहाल महिला टी20 वर्ल्ड में श्रीलंका की कमान संभाल रही हैं. उनकी बेस कीमत 30 लाख रुपए थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें किसी ने अपनी टीम में नहीं लिया.

 

चौथे नंबर की खिलाड़ी हेली मैथ्यूज रहीं. मैथ्यूज वेस्टइंडीज की महिला टीम की कप्तान हैं लेकिन उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. हेली मैथ्यूज दाहिने हाथ की बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी भी करती हैं. मैथ्यूज वेस्टइंडीज के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद किसी ने भी उनको लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई.

 

यह भी पढ़ें: 

WPL Auction 2023, Gujarat Giants Full Squad: अदाणी की गुजरात जायंट्स ने विदेशियों पर लगाया दांव, जानिए किस-किसको लिया

WPL Auction 2023, Mumbai Indians Full Squad: इंग्लैंड की तरफ से महिला टी20 में पहली हैट्रिक लेने वाली अंग्रेज क्रिकेटर पर बरसे करोड़ों रुपए

WPL Auction 2023, UP Warriorz Full Squad: यूपी ने दीप्ति शर्मा सहित किस विदेशी खिलाड़ी पर लगाया बड़ा दांव, जानें उनकी टीम

WPL Auction 2023, Delhi Capitals Full Squad: दिल्ली में आई भारत की सबसे खतरनाक बल्लेबाज, शेफाली वर्मा को मिले इतने करोड़ रुपए

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share