वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Womens Premier League 2023) की नीलामी के बाद सभी 5 टीम सामने आ चुकी हैं. वहीं वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है. लेकिन इन सबके बीच भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) भी अब इस लीग से जुड़ गई हैं. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को वीमेंस प्रीमियर लीग में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपना मेंटोर नियुक्त किया है. लीग की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है जो 26 मार्च तक चलेगी.
ADVERTISEMENT
दुबई ओपन के बाद RCB के साथ जुड़ेंगी सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा भारत की सबसे बड़ी महिला टेनिस स्टार हैं. सानिया ने हाल ही में इस खेल से रिटायरमेंट ली है. सानिया 6 महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स खिताब जीत चुकी हैं. ऐस में एटीपी दुबई ओपन के बाद वो रॉयल चैलेंजर्स की महिला टीम के साथ जुड़ेंगी. दुबई ओपन सानिया के करियर का आखिरी प्रोफेशनल टूर्नामेंट होगा. 36 साल की सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
युवा खिलाड़ियों की मदद करना चाहती हैं सानिया
मेंटोर बनने के बाद सानिया ने आरसीबी टीवी पर कहा कि, मुझे काफी हैरानी हुई लेकिन मैं इस रोल के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं. मैं युवा लड़कियों को इस खेल में विश्वास दिलाना चाहती हूं. मैं अगले जनरेशन को तैयार करना चाहती हूं. मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि चाहे आपके खिलाफ कुछ भी हो लेकिन इसके बावजूद आप कमाल कर सकती हो और अपने गोल को पा सकती हो.
सानिया युवा भारतीय खिलाड़ियों को मेंटोर करेंगी और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना सिखाएंगी. वहीं मानसिक दबाव को कैसे कम किया जाए सानिया युवा खिलाड़ियों को इसका भी पाठ पढ़ाएंगी. सानिया ने कहा कि, मैं 20 साल से ज्यादा वक्त से खेल रही हूं. लेकिन मैं अकेली हूं. मुझपर भी दबाव आता है. मैं इन सब चीजों से बाहर निकली हूं और मेरे पास इसका अनुभव है. ऐसे में मैं इन खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव शेयर करना चाहती हूं.
दिल्ली के साथ बैंगलोर का पहला मुकाबला
बता दें कि नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने सबसे मजबूत टीम बनाई है. वहीं टीम के पास सबसे महंगी खिलाड़ी भी है. स्मृति मांधना को बैंगलोर ने अपनी टीम में 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा है. इसके अलावा एलीस पेरी, मेगन शुट्ट, सोफी डिवाइन और रिचा घोष भी टीम का हिस्सा हैं. टीम को अभी भी अपनी पूरी कोचिंग स्टाफ का ऐलान करना है. बैंगलोर को अपना पहला मुकाबला 5 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें: