ऑरेंज कैप-पर्पल कैप से लेकर इस सीजन की मोस्‍ट वैल्‍यूबल प्‍लेयर, मुंबई इंडियंस के दूसरी बार WPL खिताब जीतने के बाद कुल 9 अवॉर्ड का ऐलान

मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराकर दूसरी बाद विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल के बाद सीजन में बेस्‍ट प्रदर्शन करने वाले प्‍लेयर्स को दिए जाने वाले अवॉर्ड का ऐलान किया गया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

मुंबई इंडियंस

1/9

|

मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराकर दूसरी बाद विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल के बाद सीजन में बेस्‍ट प्रदर्शन करने वाले प्‍लेयर्स को दिए जाने वाले अवॉर्ड का ऐलान किया गया. 

नैट सीवर ब्रंट

2/9

|

मुंबई इंडियंस की नैट सीवर ब्रंट ने इस सीजन का मोस्‍ट वेल्‍यूबल प्‍लेयर का अवॉर्ड जीता. इतना ही नहीं ऑरेंज कैप की उनके ही नाम रहीं. उन्‍होंने इस सीजन सबसे ज्‍यादा 523 रन बनाए. 

एमेलिया केर

3/9

|

मुंबई इंडियंस की गेंदबाज एमेलिया केर इस सीजन सबसे ज्‍यादा 18 विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं.  मुंबई की हैली मैथ्‍यूज के भी उनके बराबर ही विकेट रहे, मगर केर का एवरेज उनसे बेहतर था, जिससे वह पर्पल कैप जीतने में सफल रहीं.

अमनजोत कौर

4/9

|

मुंबई इंडियंस की 24 साल की बैटिंग ऑलराउंडर अमनजोत कौर इमर्जिंग प्‍लेयर का अवॉर्ड जीतने में सफल रहीं. उन्‍होंने इस सीजन बल्‍ले  और गेंद दोनों से काफी प्रभावित किया. 

शिनेल हेनरी

5/9

|

यूपी वॉरियर्स की शिनेल हेनरी ने हाईएस्‍ट स्‍ट्राइक रेट के लिए अवॉर्ड जीता. सात मैचों में उनका स्‍ट्राइक रेट 196.38 था. 
 

गुजरात जायंट्स

6/9

|

गुजरात जायंट्स की टीम ने फेयरप्‍ले अवॉर्ड अपने नाम किया. गुजरात को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने हराया था. 

एश गार्डनर

7/9

|

गुजरात जायंट्स की एश गार्डनर ने इस सीजन सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाली बल्‍लेबाज रहीं. 9 मैचों में उन्‍होंने 18 छक्‍के लगे. 
 

एनाबेल सदरलैंड

8/9

|

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की एनाबेल सदरलैंड को सीजन के बेस्‍ट कैच के लिए अवॉर्ड दिया गया.उन्‍होंने लीग के 13वें मैच में आगे की तरफ दौड़ते हुए डाइव लगाकर एमेलिया केर का कैच लिया था.

शबनीम इस्‍माइल

9/9

|

मुंबई इंडियंस की शबनीम इस्‍माइल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकी. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp