आयुषी सोनी ने वीमेंस प्रीमियर लीग में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया. वो WPL इतिहास की पहली बल्लेबाज बन गईं, जिन्हें रिटायर्ड आउट किया गया. ये सब हुआ गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए मैच में हुआ.
ADVERTISEMENT
हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, WPL में किया वो कारनामा, जो आज तक कोई नहीं कर पाया
धीमी बैटिंग के चलते होना पड़ा रिटायर्ड आउट
आयुषी को मौका मिला क्योंकि उनकी टीममेट अनुष्का शर्मा पिछले मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गई थीं. दिल्ली की इस ऑलराउंडर ने WPL में डेब्यू किया, लेकिन ये डेब्यू उनके लिए आसान नहीं रहा. वो नंबर 6 पर बैटिंग करने आईं, जब कनिका अहूजा को हेली मैथ्यूज ने आउट किया.
आयुषी को रन बनाने में मुश्किल हो रही थी. उन्होंने 14 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाए, कोई चौका-छक्का नहीं. 16वें ओवर के खत्म होने पर गुजरात जायंट्स ने एक स्मार्ट रणनीति अपनाई और उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया, ताकि तेजी से रन बने.
आयुषी के बाद भारती फुलमाली क्रीज पर आईं और पूरी तरह से गियर बदल दिया. उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 36 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे. जॉर्जिया वेयरहम के साथ मिलकर उन्होंने टीम को 192/5 तक पहुंचाया, जो एक मजबूत स्कोर था.
आयुषी सोनी कौन हैं?
ये दिल्ली की 25 साल की ऑलराउंडर हैं. दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और राइट आर्म मीडियम पेस गेंदबाजी भी. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. गुजरात जायंट्स ने उन्हें WPL ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था.
हाल ही में ज़ोनल T20 टूर्नामेंट्स में वो अच्छी रन बनाने वाली बल्लेबाजों में शामिल रहीं. उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का भी प्रतिनिधित्व किया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका एक छोटा अनुभव है. इस खिलाड़ी ने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक T20I मैच खेला था लेकिन इस दौरान आयुषी की बैटिंग नहीं आ पाई थी.
ADVERTISEMENT










