मुंबई इंडियंस और हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स से रास्ते अलग हो गए हैं.चार्लोट एडवर्ड्स ने मुंबई इंडियंस के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इंग्लैंड टीम में अपनी भूमिका पर फोकस करने के लिए मुंबई इंडियंस और सिडनी सिक्सर्स के साथ-साथ हैम्पशर और साउर्दन ब्रेव से भी अपनी फ्रेंचाइज टी 20 कोचिंग पद छोड़ने का फैसला किया है.
ADVERTISEMENT
साल 2017 में बतौर खिलाड़ संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड की पूर्व कप्तान ने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा . उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ दो बार विमंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता. उन्होंने इसके अलावा साउर्दर्न वाइपर के साथ पांच खिताब जीते, जिसमें डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट चार्लोट एडवर्ड्स कप दो बार जीता. उनकी कोचिंग में साउर्दन ब्रेव ने वीमेंस हंड्रेड 2023 का खिताब जीता और तीन बार फाइनल में पहुंची. मुंबई इंडियंस का कहना है कि चार्लोट एक शानदार लीडर है, जिनके लिए काफी सम्मान था. सोमवार को फ्रेंचाइज के स्पोकपर्सन ने कहा-
चार्लोट एडवर्ड्स एक लीडर रही हैं. उन्होंने 3 साल में 2 खिताब जीतने के लिए टीम की ओर ले जाने वाली अद्भुत उपलब्धियों को विकसित किया है, जिससे टीम को अपना बेस्ट क्रिकेट खेलने और मुंबई इंडियंस की विरासत को आगे बढ़ाने और मुंबई इंडियंस पल्टन में खुशी लाने के लिए मोटिवेट किया गया है. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और पिछले तीन सालों में हमारी टीम में लाई गई हर चीज के लिए आभारी हैं.
वहीं चार्लोट ने उन टीमों का शुक्रिया किया, जिनकी वह इंग्लैंड टीम की हेड कोच बनने से पहले हेड कोच थी. इंग्लैंड की हेड कोच के रूप में चार्लोट का पहला असाइनमेंट मई में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज है.इसके बाद भारत के व्हाइट-बॉल दौरे भी है. उन्होंने इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप और अगले साल घरेलू जमीं पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड टीम के मनोबल को वापस लाने के लिए काम करना होगा.
ये भी पढ़ें :- चेन्नई सुपर किंग्स को हराना क्या अब आसान हो गया है? PBKS vs CSK मैच से पहले पंजाब किंग्स के कोच की बड़ी बात
ADVERTISEMENT