WPL 2025: अमेलिया केर के 5 विकेट और मैथ्यूज की धांसू बल्लेबाजी ने मुंबई को दिलाई यूपी पर 6 विकेट से जीत, दूसरे पायदान पर पहुंची हरमन की टीम

मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट से हरा दिया. जीत की हीरो अमेलिया केर और हेले मैथ्यूज रहीं. मुंबई की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हेले मैथ्यूज और हरमनप्रीत कौर

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने यूपी को हरा दिया

मुंबई ने यूपी को 6 विकेट से हरा दिया

वीमेंस प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर हुई जिसमें मुंबई ने 9 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.यूपी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा 150 रन ठोके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट गंवा 18.3 ओवरों में 153 रन ठोक दिए. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में अमेलिया केर ने 5 विकेट और हेले मैथ्यूज ने 68 रन ठोके. इस जीत के साथ मुंबई की टीम पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. 

मैथ्यूज की धमाकेदार पारी

मुंबई इंडियंस की पारी की बात करें तो हेले मैथ्यूज और अमेलिया केर ने पारी की शुरुआत की. लेकिन अमेलिया केर फ्लॉप रहीं और 13 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं. यूपी के लिए पहला शिकार छिनेल हेनरी ने किया. इसके बाद क्रीज पर नैट सिवर ब्रंट आईं. ब्रंट और मैथ्यूज ने मिलकर टीम के स्कोर को 116 रन तक पहुंचा दिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई. ब्रंट ने 23 गेंदों पर 37 रन ठोके. 127 रन के कुल स्कोर पर क्रांति गौड ने मैथ्यूद को 68 रन पर आउट किया. मैथ्यूज 46 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुईं.

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर फेल रहीं और सिर्फ 4 रन बनाकर हेरिस के हाथों आउट हो गईं. अब क्रीज पर यास्तिका भाटिया और अमनजोत कौर आईं और और टीम को जीत के लिए 13 गेंद पर 18 रन बनाने थे. अंत में वोल ने एक चौका और दीप्ति शर्मा ने अमनजोत के ओवर में दो चौके ठोक टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. मुंबई ने 18.3 ओवरों में ही जीत लिया. 

सिर्फ जॉर्जिया वोल के बल्ले से निकले रन

यूपी की बल्लेबाजी में कोई कुछ खास नहीं कर पाया. टीम ने अच्छी शुरुआत की. ग्रेस हैरिस और जॉर्जियो वोल ने ओपनिंग की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को हेले मैथ्यूज ने तोड़ा जब उन्होंने ग्रेस को 28 रन पर पवेलियन भेजा. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे. जॉर्जिया वोल ने हालांकि 33 गेंदों पर 55 रन ठोके और 12 चौके लगाए. वोल हालांकि 90 के स्कोर पर आउट हो गईं. उन्हें सिवर ब्रंट ने आउट किया. कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 रन, दिनेश व्रिंदा ने 10 और सोफी एक्लेस्टोन ने 16 रन बनाए.

मुंबई की तरफ से अमेलिया ने 5 विकेट, हेले मैथ्यूज ने 2, परुनिका सिसोदिया ने 1 और नैट सिवर ब्रंट ने 1 विकेट लिए. वहीं मुंबई की तरफ से शिनेल हेनरी ने 1, सोफी एक्लेसटोन ने 1 और ग्रेस हैरिस ने 2 विकेट लिए. 
 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: भारतीय टीम करेगी श्रीलंका का दौरा, साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाएगी ट्राई सीरीज, पूरा शेड्यूल आया सामने

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 5 बार हो चुकी है टीम इंडिया की एंट्री, 2 बार बनी चैंपियन, 23 साल पहले जो हुआ उसे कभी नहीं भुला सकते

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share