WPL 2026 : गुजरात ने जीत के 'पंजे' से प्लेऑफ में बनाई जगह, मुंबई इंडियंस की किस्मत अब दिल्ली के हाथ

WPL 2026 : गुजरात जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. गुजरात ने लीग स्टेज के 8 में से 5 मुकाबले जीतकर एलिमिनेटर में प्रवेश किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

gujarat giants players

गुजरात की टीम की खिलाड़ी

Story Highlights:

WPL 2026 : गुजरात ने प्लेऑफ में बनाई जगह

WPL 2026 : मुंबई इंडियंस पर मंडराया बाहर होने का खतरा

WPL 2026 : वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्लयूपीएल) के जारी 2026 सीजन में गुजरात ने लीग स्टेज के आठ में पांच मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. गुजरात ने आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराया. इसके साथ ही गुजरात ने एलिमिनेटर में एक स्थान फिक्स कर लिया. जबकि अब मुंबई को अगर एलिमिनेटर मे जाना है तो उसे दिल्ली कैपिटल्स की यूपी के खिलाफ होने वाले मैच में हार की दुआ करनी होगी. अगर दिल्ली जीतती है तो फिर गत चैंपियन मुंबई की टीम टूर्नामेंट में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. मुंबई की टीम इस सीजन आठ में सिर्फ तीन जीत ही दर्ज कर सकी और पांच में उसे हार मिली. जबकि सिर्फ एक हार से आरसीबी की टीम पहले ही फाइनल में जा चुकी है. 

गुजरात के लिए किसका गरजा बल्ला ?

प्लेऑफ मे जगह फिक्स करने के लिए मैदान में उतरी गुजरात की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. गुजरात के लिए सोफी डिवाइन ने 21 गेंद में 25 रन बनाए. जबकि अनुष्का शर्मा ने 31 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 33 रन की पारी खेली तो बाद में कप्तान एशले गार्डनर ने 28 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 46 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं 26 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 44 रन जॉर्जिया वेयरहम ने बनाए. जबकि मुंबई के लिए सबसे अधिक दो विकेट ऐमिलिया केर ने झटके. इस तरह गुजरात ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 167 रन का टोटल बनाया. 
 

मुंबई के लिए सिर्फ हरमनप्रीत कौर ही खेल सकीं 


168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और 37 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और 34 गेंद में छह चौके और दो छक्के से फिफ्टी पूरी की. 48 गेंद में आठ चौके और चार छक्के से 82 रन बनाकर हरमनप्रीत कौर आउट हो गयीं और अंत में चार गेंद 20 रन के रोमांच में जीत नहीं दिला सकीं. जिससे मुंबई की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 156 रन ही बना पाई और उसे 11 रन से हार मिली. 
 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share