WPL 2026: कितनी है वीमेंस प्रीमियर लीग की प्राइज मनी, विजेता टीम को मिलते हैं इतने करोड़ रुपये

WPL प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इस बार विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा भी कई अवॉर्ड हैं. उप विजेता टीम को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. सीजन की शुरुआत 9 जनवरी को होगी और फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

womens premier league

Story Highlights:

WPL प्राइज मनी 6 करोड़ रुपये है

उपविजेता को 3 करोड़ रुपये मिलते हैं

भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक बार वो त्योहार आने वाला है जिसका सभी को इंतजार रहता है. हम वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 की बात कर रहे हैं. इस बार की नीलामी में फ्रेंचाइज ने खिलाड़ियों को काफी पैसे बरसाए. इस साल का सीजन नवी मुंबई और वडोदरा में 9 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक चलने वाला है. ये टूर्नामेंट का चौथा सीजन होगा. ऐसे में खिलाड़ियों पर तो सभी की नजरें होंगी ही, इसके अलावा प्राइज मनी पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

वैभव सूर्यवंशी का कप्तानी में भी धांसू आगाज, साउथ अफ्रीका को घर में घुसकर हराया

बीसीसीआई ने पिछले सीजन (WPL 2025) में जो स्टैंडर्ड तय किए थे, वहीं प्राइज मनी कुछ इस साल भी है. यानी की विजेता को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं रनरअप को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

वीमेंस प्रीमियर लीग की प्राइज मनी

1. विजेता- 6 करोड़ रुपये

2. उपविजेता- 3 करोड़ रुपये

3. इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच- 1 लाख रुपये

4. मैच में सबसे ज्यादा छक्के- 1 लाख रुपये

5. सीजन में सबसे ज्यादा छक्के- 5 लाख रुपये

6. सीजन का उभरता हुआ खिलाड़ी- 5 लाख रुपये

7. ऑरेंज कैप विजेता (सबसे ज्यादा रन)- 5 लाख रुपये

8. पर्पल कैप विजेता (सबसे ज्यादा विकेट)- 5 लाख रुपये

9. मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी- 5 लाख रुपये

बता दें कि, WPL की पुरस्कार राशि दुनिया की कई अन्य महिला लीग्स की तुलना में काफी अधिक है, जो इसे वर्ल्ड लेवल पर सबसे आकर्षक टूर्नामेंट बनाती है.

WPL 2026 ऑक्शन की क्या रही खासियत

इस बार मेगा ऑक्शन में कुल 67 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिस पर पांचों फ्रेंचाइजी ने कुल 40.8 करोड़ खर्च किए. दिल्ली, मुंबई और आरसीबी ने अपनी सारी रकम खर्च कर दी जिसमें उन्होंने 16 खिलाड़ियों वाला स्क्वॉड बनाया. इसमें 6 विदेशी खिलाड़ी और 10 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया. गुजरात और यूपी ने 18 खिलाड़ियों की टीम बनाई.

सबसे महंगी खिलाड़ी: भारतीय स्टार दीप्ति शर्मा (UP वारियर्स - 3.2 करोड़) और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर (मुंबई इंडियंस - 3.2 करोड़) संयुक्त रूप से सबसे महंगी रहीं.

अनकैप्ड स्टार: अनुष्का शर्मा को गुजरात जायंट्स ने 45 लाख में खरीदा, जो अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे ऊंची बोली रही.

सीजन में क्या होगा खास

1. वेन्यू: 2026 का सीजन महाराष्ट्र के बाहर वडोदरा (गुजरात) और नवी मुंबई में खेला जाएगा.

2. RTM कार्ड: इस बार ऑक्शन में पहली बार राइट टू मैच' (RTM) का इस्तेमाल किया गया, जिसने टीमों को अपने पुराने कोर खिलाड़ियों को वापस पाने में मदद की.

3. टूर्नामेंट का समय: पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के कारण इस बार WPL थोड़ा पहले (जनवरी-फरवरी) आयोजित किया जा रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप में क्या ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपिंग करेंगे ग्लेन मैक्सवेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share