WPL 2026: RCB ने लगाई जीत की हैट्रिक, राधा- ऋचा ने बैटिंग में लूटी महफिल तो श्रेयांका ने 5 विकेट लेकर गुजरात को दी 32 रन से मात

राधा यादव और ऋचा घोष की कमाल की बैटिंग और गेंदबाजी में श्रेयांका पाटिल के 5 विकेट की बदौलत आरसीबी ने लगातार तीसरा मैच जीत लिया. आरसीबी ने गुजरात को 32 रनों से हरा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती श्रेयांका पाटिल (photo: social media)

Story Highlights:

आरसीबी ने तीसरा मुकाबला जीत लिया है

आरसीबी ने गुजरात को 32 रन से हरा दिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में जीत की हैट्रिक लगा दी है. आरसीबी ने पहले बैटिंग की और 7 विकेट गंवा 182 रन ठोके. इसके जवाब में गुजरात की पूरी टीम 18.5 ओवरों में 150 रन पर ढेर हो गई. आरसीबी की ओर से सबसे अहम योगदान राधा यादव और विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष का रहा. दोनों की बदौलत ही आरसीबी की टीम 182 रन तक पहुंच पाई. वहीं गेंदबाजी में श्रेयांका पाटिल और लॉरेन बेल ने कमाल कर दिया. गुजरात की ओर से भारती फुलमाली ने सबसे ज्यादा 39 रन ठोके. 

क्रिकेट में आ रहा अनूठा नियम, बल्लेबाजों को नहीं करनी होगी फील्डिंग!

राधा- ऋचा की कमाल की बैटिंग

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही. ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मांधना फ्लॉप रहीं. हैरिस 17 और मांधना 5 रन बनाकर आउट हो गईं. वहीं इसके बाद भी बैटर्स दबाव नहीं झेल पाईं. दयालन हेमलता और गौतमी नायक 4 और 9 रन बनाकर आउट हो गईं. 43 रन के कुल स्कोर पर टीम के 4 विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद राधा यादव को 47 गेंदों पर 66 रन और ऋचा घोष के 28 गेंदों पर 44 रन की बगौलत टीम 148 रन तक पहुंची. राधा को सोफी डिवाइन ने आउट किया. हालांकि नादिन डि क्लर्क ने 12 गेंदों पर 26 रन ठोके. गुजरात की ओर से सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. 

श्रेयांका ने आधी टीम को अकेले किया आउट

गुजरात जायंट्स की टीम शुरुआत से ही बेहद खराब खेल दिखा रही थी. बेथ मूनी और सोफी डिवाइन की जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई. बेथ मूनी ने 27 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में भी कोई साझेदारी नहीं हो पाई जिससे गुजरात को नुकसान हुआ. कनिका अहूजा ने 16, जॉर्जिया वेयरहम ने 13 और काश्वी गौतम ने 18 रन बनाए.  हालांकि भारती फुलमाली ने अकेले 39 रन ठोके. अंत में तनुजा कंवर ने भी कोशिश की और 21 रन बनाए लेकिन ये टीम के लिए काफी नहीं थे. इसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 18.5 ओवरों में 150 रन पर ढेर हो गई.

गेंदबाजी में आरसीबी की श्रेयांका पाटिल ने अकेले ही आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. वहीं लॉरेन बेल ने भी 3 विकेट लिए. इस जीत के साथ आरसीबी अभी भी टेबल टॉपर है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share