WPL 2026: यूपी वॉरियर्ज ने तीन दिन में दूसरी बार मुंबई इंडियंस को हराया, हरमनप्रीत कौर की टीम को 22 रन से धूल चटाई

UP vs MI, WPL 2026: यूपी वॉरियर्ज ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 165 रन ही बना पाई. 

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

यूपी वॉरियर्ज ने मुंबई इंडियंस को हराया (PC: Women's Premier League instagram)

Story Highlights:

यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन का लक्ष्य दिया था

यूपी ने लगातार दूसरे मैच में मुंबई को हराया.

यूपी वॉरियर्ज ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में तीन दिन के अंदर हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस को दूसरी बार हरा दिया. तीन दिन पहले यूपी ने मुंबई को सात विकेट से हराया था और अब शनिवार को 22 रनों से धूल चटा दी. यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में मुंबई की टीम छह विकेट पर 165 रन ही बना पाई. यूपी इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में 5 मैचों में दो जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. उनके मुंबई के बराबर चार अंक हो गए हैं.  यूपी की जीत कप्तान मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड के नाम रहीं, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. 

टूटा 232 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 40 रन बचाकर जीत गई टीम

मुंबई के लिए अमेलिया केर ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले 3 विकेट लिए और फिर 28 गेंदों में नॉटआउट 49 रन की पारी खेली. उनके अलावा अमनजोत कौर ने 24 गेंदों में 41 रन बनाए, मगर यूपी के गेंदबाजों ने उनकी इस पारी पर पानी फेर दिया. 

119 रन की पार्टनरश‍िप


इससे पहले यूपी वॉरियर्ज ने कप्तान मेग लैनिंग (70 रन) और फीबी लिचफील्ड (61) की फिफ्टी के दम पर आठ विकेट पर 187 रन बनाए थे. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरश‍िप हुई. मुंबई इंडियंस की फील्ड‍िंग काफी लचर रही और उसने कम से कम पांच कैच छोड़े. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद किरण नवगिरे (शून्य) फिर असफल रहीं और पहले ही ओवर में निकोला कैरी की गेंद पर बोल्ड हो गईं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की महान क्रिकेटर लैनिंग ने लिचफील्ड के साथ महज 76 गेंद में 119 रन की पार्टनरश‍िप कर चुनौतीपूर्ण स्कोर की नींव रखी. 

यूपी की कमाल की बैटिंग 

लैनिंग ने 45 गेंद की पारी के दौरान 11 चौके और दो छक्के जमाए, जबकि उभरती हुई स्टार लिचफील्ड ने 37 गेंद में सात चौके और तीन छक्के जड़े. 13वें ओवर में अमनजोत कौर ने लिचफील्ड को आउट किया, जिससे यूपी वॉरियर्ज को 124 रन पर दूसरा झटका लगा. अगले ओवर में लैनिंग भी पवेलियन लौट गईं जिससे स्कोर तीन विकेट पर 136 रन हो गया. फिर हरलीन देओल ने 16 गेंद में 25 रन और क्लो ट्रायोन ने 13 गेंद में 21 रन बनाकर योगदान दिया.  मुंबई इंडियंस के लिए अमेलिया केर ने 28 रन देकर तीन, जबकि नटाली साइवर ब्रंट ने 22 रन देकर दो विकेट झटके. निकोला कैरी, हैली मैथ्यूज और अमनजोत कौर को एक- एक विकेट मिला. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share