IRE vs ZIM: अजब-गजब फील्डिंग! चौका बचाने गए फील्डर ने बाउंड्री से पहले रोकी गेंद फिर भी बैटिंग टीम को मिल गए 5 रन, Video से जानिए पूरा मामला

यह घटना आयरलैंड की दूसरी पारी के 18वें ओवर में हुई. उस समय मेजबान टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट में पांच विकेट पर 74 रन बनाकर जूझ रही थी.

Profile

Shakti Shekhawat

आयरलैंड और जिम्बाब्वे का इकलौता टेस्ट बेलफास्ट में खेला गया.

आयरलैंड और जिम्बाब्वे का इकलौता टेस्ट बेलफास्ट में खेला गया.

Highlights:

आयरलैंड के बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट में पांच रन दौड़कर बनाए.

आयरलैंड ने इकलौते टेस्ट में जिम्बाब्वे को चार विकेट से मात दी.

आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच इकलौते टेस्ट के आखिरी दिन एक दिलचस्प घटना देखने को मिली. जिम्बाब्वे के फील्डर ने गेंद को चौके से रोकने की कोशिश में ऐसी गलती कर दी कि आयरलैंड को पांच रन मिल गए. यह घटना आयरलैंड की दूसरी पारी के 18वें ओवर में हुई. उस समय मेजबान टीम पांच विकेट पर 74 रन बनाकर जूझ रही थी. यह ओवर रिचर्ड न्गारवा ने फेंका जबकि गेंद को टेंडाई चटारा ने फील्ड किया. आयरलैंड ने इस टेस्ट को चार विकेट से अपने नाम किया.  

 

एंडी मैक्ब्रायन ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद को एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेला. चटारा ने गेंद का पीछा किया और बाउंड्री लाइन से ठीक पहले इसे रोक लिया. लेकिन इतना तेज दौड़ रहे थे कि समय पर रुक नहीं पाए और बाउंड्री लाइन पार करते हुए आगे चले गए. इस बीच पीछे से गेंद को पकड़ने के लिए कोई नहीं आया और आयरलैंड के मैक्ब्रायन और लॉरकान टकर ने पांच रन दौड़ लिए. जिम्बाब्वे की टीम इस तरह अच्छी फील्डिंग के बाद भी रन नहीं बचा सकी और चौके की जगह पांच रन दे दिए. यह काफी कम देखा गया है कि किसी टीम ने पांच रन दौड़कर बनाए हैं. आमतौर पर ओवरथ्रो के चलते ही बैटिंग टीम को पांच रन मिलते हैं.

 

 

आयरलैंड की जबरदस्त जीत

 

आयरलैंड ने टकर (56), मैक्ब्रायन (556) और मार्क अडेयर (24) की पारियों के दम पर 158 रन का लक्ष्य हासिल किया और मैच अपने नाम किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम ने एक समय 21 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इनमें से चार विकेट न्गारवा ने लिए लेकिन जिम्बाब्वे की टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. इससे पहले जिम्बाब्व ने पहली पारी में 210 रन बनाए थे और उसकी दूसरी पारी 197 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में आयरलैंड ने पहली पारी में 250 रन बनाए तो दूसरी पारी में छह विकेट मैच लक्ष्य हासिल किया. 

 

ये भी पढ़ें

Manu Bhaker : मनु भाकर ने भगवद् गीता पढ़कर जीता ओलिंपिक मेडल, मां के सिखाए इस श्लोक से बढ़ाया भारत का गौरव, जानिए पूरी कहानी
Women's Asia Cup: श्रीलंका का उलटफेर, पहली बार जीता एशिया कप, 7 बार के चैंपियन भारत को फाइनल में 8 विकेट से धोया
ENG vs WI : मार्क वुड के 'पंजे' से इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता तीसरा टेस्ट, वेस्टइंडीज का सीरीज में हुआ सूपड़ा साफ़

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share