ADVERTISEMENT
4710 गेंद के साथ अश्विन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में उनके जैसा कोई गेंदबाज नहीं
अश्विन ने आईपीएल इतिहास में पांच फ्रेंचाइज टीमों से क्रिकेट खेला. जिसमें उन्होंने कुल 221 मैच खेले और 187 विकेट के साथ 833 रन भी बनाए.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
भारत के अनुभवी धाकड़ स्पिनर आर. अश्विन ने आईपीएल से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही अश्विन ने ये भी बतया कि वह विदेशों में होने वाली टी20 लीग्स का हिस्सा बनना चाहते हैं. जिसके चलते उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब आईपीएल भी छोड़ दिया.

2/7
|
अश्विन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने बीते सीजन उनको 9.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था. लेकिन अश्विन रकम के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर सके तो इस सीजन उनके चेन्नई से अलग होने की खबरें चल रहीं थी. लेकिन अश्विन ने इन सबसे बीच सन्यास लिया और आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
ADVERTISEMENT

3/7
|
अश्विन की बात करें तो साल 2009 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद से वह साल 2025 तक इस लीग में खेले और उन्होंने सबसे अधिक 4710 गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है.

4/7
|
अश्विन के बाद इस लिस्ट में सुनील नरेन का नाम आता है. सुनील नरेन की बात करें तो आईपीएल इतिहास में वह अभी तक 4345 गेंद फेंक चुके हैं और अश्विन से काफी दूर हैं. जिसके चलते अश्विन अभी आगे रहने वाले हैं.

5/7
|
आईपीएल में सबसे अधिक गेंद फेंकने के मामले में तीसरे स्थान पर भारत के स्विंग सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है. भुवी के नाम 4222 गेंद दर्ज हैं.

6/7
|
वहीं रवींद्र जडेजा की बात करे तो इस लिस्ट में वह चौथे स्थान पर काबिज हैं. रवींद्र जडेजा अभी तक आईपीएल इतिहास में 4056 गेंद फेंक चुके हैं. ऐसे में जडेजा अपने जोड़ीदार अश्विन से आगे निकलना चाहेंगे.

7/7
|
वहीं अश्विन की बात करे तो आईपीएल इतिहास में उन्होंने पांच फ्रेंचाइज टीमों से क्रिकेट खेला. जिसमें उन्होंने कुल 221 मैच खेले और 187 विकेट के साथ 833 रन भी बनाए. अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे.
ADVERTISEMENT
