ट्रेंडिंग

एशिया कप के इतिहास में किसके नाम हैं सबसे अधिक विकेट, टॉप-5 में शामिल सिर्फ एक भारतीय

एशिया कप का आगाज 1984 से हुआ था और तबसे लेकर अभी तक भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से काफी नाम बनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

एशिया कप 2025 1

1/7

|

एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह से होना है और फैंस को एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है. एशिया कप का 17वां एडिशन यूएई में होना है, जहां तेज गेंदबाजों से अधिक मदद स्पिनरों को मिलती नजर आ सकती है.

एशिया कप 2025 2

2/7

|

एशिया कप का आगाज 1984 से हुआ था और तबसे लेकर अभी तक भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से काफी नाम बनाया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि एशिया कप में सबसे अधिक विकेट किसके नाम दर्ज हैं.

लसिथ मलिंगा 3

3/7

|

एशिया कप के इतिहास में वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट मिलाकर देखें तो श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम सबसे ऊपर है. मलिंगा के नाम 15 मैचों में 33 विकेट दर्ज हैं.

मुथैया मुरलीधरन 4

4/7

|

मलिंगा के बाद इस लिस्ट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है. 24 मैचों में मुरलीधरन के नाम 30 विकेट दर्ज हैं और इस लिस्ट में दो दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

रवींद्र जडेजा 5

5/7

|

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के रवींद्र जडेजा का नाम आता है. जडेजा ने 26 मैचों में एशिया कप के दौरान 29 विकेट अपने नाम किये हैं. इसके चलते वो एकमात्र भारतीय हैं, जो इस लिस्ट में शामिल हैं.

शाकिब अल हसन ६

6/7

|

चौथे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम शामिल है. शाकिब के नाम 25 मैचों में 28 विकेट दर्ज हैं और आखिरी बार साल 2023 एशिया कप में उन्होंने खेला था. लेकिन शाकिब अब बाहर हो चुके हैं.

अजंता मेंडिस ७

7/7

|

पांचवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस का नाम शामिल है. वो आठ मैचों में 26 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp