कौन है फरहान अहमद ? जिसने 17 साल की उम्र में हैट्रिक लेकर टी20 में अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

17 साल 147 दिन की उम्र में फरहान अहमद नॉटिंघमशर क्लब के लिए खेलते हुए टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

फरहान अहमद 1

1/7

|

इंग्लैंड में टीम इंडिया जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान व्यस्त है. वहीं इंग्लैंड में खेले जाने वाले टी20 ब्लास्ट में 17 साल के एक स्पिनर ने हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया.

फरहान अहमद 2

2/7

|

इंग्लैंड के नॉटिंघमशर क्लब से खेलते हुए 17 साल के फरहान अहमद ने लंकाशर के खिलाफ मैच के दौरान तीन गेंद में तीन विकेट झटके और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया.

फरहान अहमद 3

3/7

|

17 साल 147 दिन की उम्र में फरहान नॉटिंघमशर क्लब के लिए खेलते हुए टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. नॉटिंघमशर क्लब के लिए अभी तक किसी ने हैट्रिक नहीं चटकाई थी.

फरहान अहमद 4

4/7

|

वहीं टी20 क्रिकेट की बात करें तो वह सबसे छोटे फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं फरहान फर्स्ट क्लास मैच में 10 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा ब्रिटिश गेंदबाज भी बने थे.

फरहान अहमद 5

5/7

|

वहीं फरहान सिर्फ हैट्रिक लेकर ही नहीं रुके और उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर के स्पेल में 25 रन देकर पांच विकेट झटके. जिससे उनकी टीम नॉटिंघमशर ने जीत दर्ज की.

रेहान अहमद  6

6/7

|

फरहान की बात करें तो वह इंग्लैंड के क्रिकेटर और स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई हैं. रेहान इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. रेहान अभी तक इंग्लैंड के लिए पांच टेस्ट (22 विकेट), छह वनडे (10 विकेट) और 10 टी20 (12 विकेट) खेल चुके हैं.

रेहान अहमद के साथ उनके पिता नईम अहमद 7

7/7

|

फरहान और उनके बड़े भाई रेहान अहमद दोनों पाकिस्तान से आते हैं. उनके पिता नईम अहमद पाकिस्तान से साल 2001 में अपनी पत्नी के साथ इंग्लैंड आ गए थे और वो टैक्सी चलाते हैं. नईम भी एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp