27 छक्के, 30 चौके, जिम्बाब्वे ने बनाया पुरुष टी20 का सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब के बल्लेबाज ने 33 गेंदों में ठोका शतक, गेंदबाज ने 4 ओवरों में लुटाए 93 रन

जिम्बाब्वे की टीम ने इतिहास रच दिया है और टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. टीम ने 344 रन ठोके जिसमें सिकंदर रजा ने 33 गेंदों पर शतक ठोक दिया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

sikander raza after scoring century against gambia

Highlights:

जिम्बाब्वे ने टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है

टीम ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रन ठोके

जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. टीम ने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन बनाकर सबसे छोटे फॉर्मेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इस दौरान टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने 43 गेंदों पर सात चौकों और 15 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्कोर

जिम्बाब्वे - 344/4 बनाम गाम्बिया, अक्टूबर 2024

नेपाल - 314/3 बनाम मंगोलिया, सितंबर 2023

भारत - 297/6 बनाम बांग्लादेश, अक्टूबर 2024

जिम्बाब्वे - 286/5 बनाम सेशेल्स, अक्टूबर 2024

अफगानिस्तान - 278/3 बनाम आयरलैंड, फरवरी 2019

टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

33 गेंद - सिकंदर रजा बनाम गाम्बिया, नैरोबी, 2024

35 गेंद - डेविड मिलर बनाम बांग्लादेश, पोटचेफस्ट्रूम, 2017

35 गेंद - रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017

39 गेंद - जॉनसन चार्ल्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2023


बता दें कि इससे पहले नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 में 3 विकेट गंवा 314 रन ठोके थे. ऐसे में पहली बार ऐसा हुआ था जब किसी टीम ने टी20 इतिहास में 300 का आंकड़ा पार किया था. जिम्बाब्वे की टीम ने अपनी पारी के दौरान 27 चौके और 30 छक्के लगाए. इसके अलावा गाम्बिया के मूसा जोर्बातेह के नाम सबसे महंगे स्पेल का रिकॉर्ड हुआ. इस गेंदबाज ने 4 ओवरों में 93 रन लुटा दिए. इस तरह वो अब टी20 इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए.

जिम्बाब्वे नैरोबी में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी में खेल रहा है. उन्होंने सिर्फ चार दिन पहले सेशेल्स के खिलाफ 286/5 का स्कोर बनाया था और अब उन्होंने इस फॉर्मेट में फुल मेंबर देश के लिए सबसे ज्यादा स्कोर बनाया है.

भारत ने इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे. यह पूर्ण सदस्य राष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा स्कोर था, लेकिन यह रिकॉर्ड सिर्फ 11 दिनों में टूट गया और जिम्बाब्वे ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.जहां तक ​​मैच की बात है, जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. छह ओवर के बाद वे 103/1 पर पहुंच गए. इसके बाद सिकंदर रजा के आते ही स्कोर और तेजी से आगे बढ़ने लगा. ब्रायन बेनेट ने 50 रन बनाए, जबकि तदीवानाशे मारुमानी ने 19 गेंदों पर 62 रन बनाए, इससे पहले रजा ने 33 गेंदों पर शतक जड़ा, जो टी20 इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है. क्लाइव मदंडे ने भी नाबाद अर्धशतक जड़ा. आखिरकार, जिम्बाब्वे ने अपने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया.
 

ये भी पढ़ें:

 

पुणे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को मिली बड़ी राहत, टीम इंडिया कहीं गंवा तो नहीं देगी सीरीज

 

PAK vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग XI का ऐलान, PCB ने इन 11 खिलाड़ियों को चुना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share