बड़ी खबर: जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद BCCI ने अब इस शख्स को दी अहम जिम्मेदारी, सौरव गांगुली के साथ खेल चुका है क्रिकेट

जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं. ऐसे में बीसीसीआई सचिव पद का काम संभालने के लिए बोर्ड ने नई नियुक्ति की है और देवजीत सैकिया को सेक्रेटरी बनाया है.

Profile

Nitin Srivastava

धर्मशाला के मैदान पर जय शाह

धर्मशाला के मैदान पर जय शाह

Highlights:

बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है

देवजीत सैकिया को बोर्ड ने नया एक्टिंग सेक्रेटरी बनाया है

जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद ये पद खाली था

बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है और उन्होंने 1 दिसंबर 2024 से अपना कार्यभार संभाल लिया है. ऐसे में बीसीसीआई के पास ये पद खाली था जिसके लिए बोर्ड ने देवजीत सैकिया को नया एक्टिंग सेक्रेटरी का पद दिया है. एक्टिंग सेक्रेटरी के तौर अब वो सचिव के सभी काम देखेंगे. बीसीसीआई के नियम के अनुसार अध्यक्ष की जगह खाली होने के बाद कोई और उनकी जगह ले सकता है. ऐसे में बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि जब तक कोई बीसीसीआई सचिव के पद पर नहीं बैठता है तब तक देवाजीत ही इस पद को संभालेंगे. 

कौन हैं देवजीत सैकिया?

क्रिकेट के प्रति सैकिया का गहरा जुनून रहा है है. उनकी क्रिकेट यात्रा 1984 में शुरू हुई जब उन्होंने लखनऊ में स्कूली क्रिकेट के लिए सीके नायडू ट्रॉफी में असम का प्रतिनिधित्व किया. अगले साल उन्होंने जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में असम की अंडर-15 टीम के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की, जिसमें नाबाद 55 रन बनाए.

1986 और 1989 के बीच, सैकिया ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में असम के लिए खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उनका एक बेहतरीन प्रदर्शन 1987 में विजय हजारे ट्रॉफी (अंडर-17) के दौरान आया, जहां उन्होंने कोलकाता में ओडिशा के खिलाफ शतक बनाया. इसका नजीजा ये रहा कि उन्हें नेशनल विजय हजारे ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन टीम में जगह दिलाई. 1987-88 सीजन में, सैकिया ने ईस्ट ज़ोन के लिए तीनों मैच खेले, और कानपुर में उनकी चैंपियनशिप जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने क्षेत्रीय टीम में सौरव गांगुली और रंजीब बिस्वाल जैसे भावी क्रिकेट दिग्गजों के साथ मैदान शेयर किया है.

आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं जय शाह


बता दें कि जय शाह ने सोमवार को आईसीसी अध्यक्ष की कुर्सी संभाली.  35 साल के शाह आईसीसी के सबसे युवा अध्‍यक्ष बन गए हैं. उन्‍होंने ग्रेग बार्कले का रिप्‍लेस किया, जो नवंबर 2020 से इस पद पर थे. शाह जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद आईसीसी के बॉस बनने वाले 5वें भारतीय बन गए हैं. उन्‍होंने चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद के बीच आईसीसी बॉस की कुर्सी संभाली. 

ये भी पढ़ें:

WPL Auction 2025: 15 दिसंबर को 120 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां जानें समय और खिलाड़ियों की पूरी सूची, 14 साल की क्रिकेटर भी लेगी हिस्सा

BGT Pink Ball Test: भारत जीत सकता है एडिलेड टेस्ट, अब तक इन दो टीमों ने मैच में पीछे रहने के बावजूद डे-नाइट मुकाबले में मारी है बाजी

IND vs AUS: हर्षित राणा की एडिलेड टेस्ट में धुलाई को भारतीय बॉलिंग कोच ने बताया सबक, कहा- अब उसे समझ आएगा कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share