Asia Cup 2025 Team India Squad : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जहां 19 अगस्त को सेलेक्टर अजीत अगरकर एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये करने वाले हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लेकिन एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड चुन लिया है. जिसमें उन्होंने सबको चौंकाते हुए संजू सैमसन और फिनिशर बैटर रिंकू सिंह को बाहर रखा है. बल्कि इनकी जगह केएल राहुल और रियान पराग को शामिल किया है.
ADVERTISEMENT
हरभजन सिंह ने क्या कहा ?
एशिया कप के लिए टीम चुनते हुए हरभजन सिंह ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा,
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रियान पराग, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदी सिंह. राहुल एक ऐसा नाम है जो कि मैंने नहीं लिया. लेकिन वो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. क्योंकि मैं बाकी किसी कीपर को नहीं रख रहा हूं. केएल एक विकल्प हो सकते हैं और उनको या पंत में से किसी एक को टीम में रहना चाहिए.
हरभजन सिंह ने टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को टीम में रखने का सपोर्ट करते हुए कहा,
उनका बेसिक्स मजबूत है और वह गेंद को हिट करने में माहिर है. इसलिए वो इस फॉर्मेट में किसी से कम नहीं हैं. फॉर्मेट कोई भी हो वो मैदान के हर एक कोने में रन बना सकते हैं. अगर आप आईपीएल देखें, तो उन्होंने हर सीजन में रन बनाए हैं.
एशिया कप के लिए हरभजन सिंह की चुनी हुई Team India का Squad : यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल/ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें :-
21 साल का खिलाड़ी बना इंग्लैंड का सबसे युवा कप्तान, साउथ अफ्रीका- आयरलैंड के खिलाफ वनडे- टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान
बड़ी खबर: एशिया कप से बाहर हो सकता है 13 करोड़ का KKR का ये स्टार बैटर, इस खिलाड़ी को टीम में लेना चाहती है चयन समिति
ADVERTISEMENT