Exclusive: क्या रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तान बने रहने के लिए BCCI से लगाई थी गुहार? बोर्ड ने दे दिया जवाब, हिटमैन की खराब फॉर्म पर भी कर दिया सबकुछ साफ

रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के सामने कप्तान बने रहने को लेकर कोई गुहार नहीं लगाई थी. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है.

Profile

Nitin Srivastava

SportsTak-Hindi

ट्रेनिंग के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने कप्तानी के लिए गुहार नहीं लगाई थी

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया सबकुछ साफ

टीम इंडिया में सबकुछ ठीक है

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पिछले हफ्ते बीसीसीआई की मीटिंग हुई थी. इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे. इस बीच रोहित की कप्तानी पर भी कई सारे सवाल हुए थे और सभी के बीच में चर्चा हुई थी. मीटिंग के बाद दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई और सेलेक्टर्स को ये जानकारी दी थी कि वो टेस्ट टीम के कप्तान बने रहना चाहते हैं. लेकिन अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है और इस मुद्दे पर सबकुछ साफ कर दिया है.

क्या रोहित ने कप्तानी के लिए गुहार लगाई थी?

स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव तौर पर बात करते हुए जब राजीव शुक्ला से ये पूछा गया कि,मीडिया रिपोर्ट्स में ये चल रहा है कि रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तानी के लिए बीसीसीआई से गुहार लगाई थी? इसपर राजीव शुक्ला ने कहा कि, ये बिल्कुल गलत है. रोहित ने ऐसा कुछ नहीं कहा था. वो कप्तान हैं. वहीं खराब फॉर्म को लेकर जब राजीव शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब वो आउट ऑफ फॉर्मे थे तब उन्होंने खुद को ही पांचवें टेस्ट से बाहर कर लिया था. 

क्या टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं?

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी. रोहित तब सीरीज में केवल 31 रन बना सके थे. वे पहले टेस्ट में पैटरनिटी लीव के चलते नहीं खेले थे. आखिरी से खराब फॉर्म के चलते हट गए थे. ऐसा कहा गया कि भारतीय टीम की हार के बाद रोहित और गंभीर के बीच तल्खी आ गई थी. दोनों एकदूसरे के फैसलों से सहमत नहीं थे. राजीव शुक्ला ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, 'यह पूरी तरह से गलत बात है. चीफ सेलेक्टर (अजीत अगरकर) व कोच और कप्तान व कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है. यह पूरी तरह से बकवास है जो कि मीडिया का सेक्शन फैला रहा है.'

रोहित लेंगे डोमेस्टिक में हिस्सा?

बता दें कि  मुंबई टीम को रणजी ट्रॉफी में अगला मुकाबला जम्मू कश्मीर के साथ घर पर ही खेलना है. इससे पहले वह सेंटर विकेट पर प्रैक्टिस करेगी. रोहित ने अभी प्रैक्टिस के लिए हामी भरी है. वे रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं इस पर वे विचार कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, वह मुंबई रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस के लिए आ रहे हैं और अभी फैसला नहीं हुआ है कि वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. वह आने वाले समय में इस बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बताएंगे. 

ये भी पढ़ें: 

जेम्स एंडरसन रिटायरमेंट के बाद फिर मैदान पर आएंगे नजर, इस टीम के लिए दिखाएंगे जलवा, टेस्ट नहीं बल्कि इस फॉर्मेट में लेंगे हिस्सा

IPL में न बिकने वाले केन विलियमसन और SRH के पूर्व कप्तान ने इस PSL फ्रेंचाइज से मिलाया हाथ, जानें किस टीम से खेलेंगे दिग्गज सितारे

रोहित शर्मा-गौतम गंभीर के बीच तकरार पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह कहना गलत होगा कि....

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share