दोहा के सुहेम बिन हमद स्टेडियम में दोहा डायमंड लीग के साथ भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने 2025 सीजन का तूफानी आगाज किया. नीरज ने 90 मीटर के मार्क को करियर में पहली बार पार किया और तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर दूर भाला फेंककर 90 मीटर के सपने को साकार कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया.
ADVERTISEMENT
नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर का मार्क किया पार
नीरज चोपड़ा का हमेशा से लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 90 मीटर के मार्क को पार करना था. नीरज ने दोहा के तीसरे प्रयास ने अपने सपने को साकार किया और 90.23 मीटर दूर भाला फेंका . इस तरह ये उनके करियर का पर्सनल बेस्ट थ्रो भी बना गया. इससे पहले उनके नाम 89.94 मीटर का थ्रो दर्ज था.
नीरज चोपड़ा पिछली बार कब जीते थे ये टूर्नामेंट ?
टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल और पेरिस में सिल्वर मेडल जीतने वाले चोपड़ा ने सबसे पहले 2018 में डायमंड लीग में भाग लिया था और चौथे स्थान पर रहे थे. इसके बाद उन्होंने 2023 में इस खिताब पर कब्जा जमाया और 2024 में दूसरे स्थान पर रहे थे.
नीरज अब किस टूर्नामेंट में भाग लेंगे ?
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते भारत के बेंगलुरु में होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था. जो 24 मई को खेला जाना था. अब नीरज चोपड़ा पोलैंड में ओरलेन जानुज कुसोसिंकी स्मृति टूर्नामेंट खेलेंगे और उसके बाद 24 जून से चेक गणराज्य में गोल्डन स्पाइक 2025 में भाग लेंगे जहां पिछले दो सीजन में वह चोट के चलते नहीं खेल सके थे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT