पाकिस्तान क्रिकेट टीम के होटल में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बचे खिलाड़ी, PCB ने लिया बड़ा एक्शन, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बोर्ड की खुली पोल

Pakistan team hotel Fire: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के होटल में आग लग गई जिसके बाद पीसीबी ने एक्शन लेते हुए खिलाड़ियों की जान बचाई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के होटल में लगी आग

Highlights:

Pakistan Cricket: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के होटल में आग लग गई

Pakistan team hotel Fire: इस आग में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा

PCB: पीसीबी की मदद से खिलाड़ियों को निकाला गया बाहर

Pakistan team hotel Fire: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप बीच में ही समाप्त कर दी क्योंकि टीम होटल में आग लगने की घटना में पांच खिलाड़ी बाल-बाल बच गईं. पीसीबी ने पांच टीम और अधिकारियों के लिए होटल का कुछ हिस्सा बुक किया था. एक सूत्र ने बताया कि जब आग लगी तो पांच खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटर और अधिकारी या तो मैच या फिर नेट सत्र के लिए नेशनल स्टेडियम में थे.

बाल- बाल बचीं क्रिकेटर्स

सूत्र ने कहा, ‘‘जब आग लगी तब पांच खिलाड़ी अपने कमरों में थीं. इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों की कुछ संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.’’ पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘टीम होटल में आग लगने की घटना के बाद पीसीबी ने कराची में राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट 2024-25 को खत्म करने का फैसला किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुई क्योंकि पीसीबी ने घटना के समय होटल में मौजूद पांच खिलाड़ियों को तुरंत बाहर निकाल लिया और उन्हें सुरक्षित रूप से हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में पहुंचा दिया.’’

फिर सवालो में चैंपियंस ट्रॉफी

बता दें कि एक तरफ पीसीबी ये कह रहा है कि भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान में कोई दिक्कत नहीं है और उन्हें पूरी सिक्योरिटी दी जाएगी. लेकिन इस बीच इस तरह की घटना ने एक बार फिर ये सवाल उठा दिए हैं कि क्या पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराना सही है. वहीं भारत को भेजना कितना सही है.

नकवी लगातार दे रहे हैं भारत को धमकी

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लोकल मीडिया के साथ बातचीत में मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह पाकिस्तान में हो होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार चल रहे जंग को लेकर भी कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती है क्योंकि उन्हें सिक्योरिटी की चिंता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि कोई भी हमें मुश्किल वक्त नहीं दे सकता है.

नकवी ने आगे कहा कि हम इसपर बिल्कुल ध्यान देंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पूरी तरह पाकिस्तान में ही हो. हमने इसके लिए आईसीसी को चिट्ठी भी लिखी है और उनके जवाब का इंतजार है. हमारी आईसीसी से लगातार बातचीत हो रही है. ऐसे में मुझे लगता है कि यहां कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. मुझे सिर्फ पॉजिटिव नतीजे का इंतजार है. मोहसिन नकवी ने आगे कहा कि हर आईसीसी सदस्य का अपना हक है. चीजें इस तरह से काम नहीं करती हैं. मुझे पॉजिटिव नतीजे का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: 

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले मोहम्मद शमी का टीम में हुआ चयन, रणजी में बवाल मचाने वाला गेंदबाज पूरा तैयार

'बाबर आजम को ड्रॉप करो, पाकिस्तान क्रिकेट को बचाओ', टीम ने गंवाई टी20 सीरीज तो पूर्व कप्तान पर फैंस ने बोला जमकर हमला

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share