IND vs PAK : भारत में हुए पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते अब कोई भी भारतीय फैन पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच तक नहीं देखना चाहता है. यहां तक कि कई खिलाड़ी भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहते हैं. इस कड़ी में इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स जब भारत का सामना पाकिस्तान में होना था तो हरभजन सिंह और शिखर धवन सहित तमाम खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से मना कर दिया था. लेकिन लीग का सेमीफाइनल फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच बना तो भारतीय स्पांसर ने विरोध करते हुए बड़ा कदम उठाया और अपने हाथ पीछे खींच लिए.
ADVERTISEMENT
स्पांसर ने उठाया बड़ा कदम
भारत के ईजमायट्रिप(easemytrip) के चेयरमैन निशांत पिट्टी ने भारत और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल मैच में बतौर स्पांसर अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. उन्होंने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा,
हम इंडिया चैंपियंस टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हैं, उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाकर देश को गर्व महसूस कराया. लेकिन आतंकवाड़ और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते हैं. EaseMyTrip, हम भारत के साथ खड़े हैं. हम ऐसे किसी भी ऐसे इवेंट का समर्थन नहीं कर सकते जो उस देश के साथ संबंध सामान्य करने की कोशिश करता है, जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है. EaseMyTrip भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ा नहीं रहेगा. कुछ चीज़ें खेल से बड़ी होती हैं. देश पहले, व्यापार बाद में. जय हिंद
शिखर धवन नहीं खेलेंगे सेमीफाइनल ?
भारतीय चैंपियंस की टीम ने पांच में सिर्फ एक जीत के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. यही कारण है कि पहले स्थान की टीम का चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ सेमीफाइनल लगा तो इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सामने आ गया. वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में खेलने वाले शिखर धवन पहले ही कह चुके हैं कि सेमीफाइनल हो या कुछ भी वह पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेलने वाले हैं. अब देखते हैं कि आयोजक इसका क्या रास्ता निकालते हैं.
ये भी पढ़ें :-
WCL 2025 : भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच 24 घंटे बाद होने वाले सेमीफाइनल को लेकर 'धर्मसंकट', क्या अब इसे भी रद्द किया जाएगा?
'बेन स्टोक्स से भी बड़ा ऑलराउंडर है रवींद्र जडेजा', भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव ने क्यों कहा ऐसा ?
ADVERTISEMENT










